Gold pendant for married women: हर बार नया मंगलसूत्र बनवाना जरूरी नहीं। सिर्फ पेंडेंट बदलकर भी आप अपने मंगलसूत्र को नया डिजाइन दे सकती हैं। इससे आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा और हर किसी को लगेगा कि आपने नया मंगलसूत्र ही बनवाया है।
हर महिला चाहती है कि उसका मंगलसूत्र ट्रेंडी और यूनिक दिखे। लेकिन हर बार नया मंगलसूत्र बनवाना पॉसिबल नहीं होता। ऐसे में सिर्फ पेंडेंट बदलकर भी मंगलसूत्र को बिल्कुल नया लुक दिया जा सकता है। अगर आपका बजट 10 हजार रुपये तक का है, तो आप आसानी से गोल्ड पेंडेंट खरीद सकती हैं, जिससे आपका मंगलसूत्र दिखेगा एकदम नया और मॉडर्न। जानिए कुछ बेहतरीन गोल्ड पेंडेंट ऑप्शन।
क्यूबिक डिजाइन गोल्ड पेंडेंट
अगर आप चाहती हैं कि आपका मंगलसूत्र सिंपल लेकिन क्लासी दिखे तो क्यूबिक डिजाइन वाला गोल्ड पेंडेंट चुनें। ये छोटे साइज में आता है, लेकिन देखने में स्टाइलिश लगता है। साथ ही इसकी कीमत 8 हजार से 10 हजार के बीच रहती है, जो बजट में भी परफेक्ट है।
और पढ़ें - हाथों में हल्कापन देंगे मिनिमलिस्ट गोल्ड बैंगल, 2 से 6 ग्राम में बनवाएं रिच सेट
फ्लावर कट गोल्ड पेंडेंट
फ्लावर कट डिजाइंस हमेशा से महिलाओं की फेवरेट रहे हैं। यह पेंडेंट मंगलसूत्र को ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न लुक भी देगा। अगर आप शादी के सालों बाद भी नए लुक की तलाश में हैं, तो यह पेंडेंट आपके लिए बेस्ट रहेगा।
लाइटवेट ओवल पेंडेंट
ओवल शेप के पेंडेंट काफी एलिगेंट लगते हैं। इनका वजन बहुत कम होता है, इसलिए इनकी कीमत भी 10K के अंदर ही रहती है। यह पेंडेंट आपकी पर्सनैलिटी को भी एक ग्रेसफुल टच देंगे। साथ ही, इसे पार्टी या पूजा जैसे हर मौके पर कैरी किया जा सकता है।
और पढ़ें - ग्रीन स्टोन मंगलसूत्र के गोल्ड डिजाइन, सावन में लगेंगे सुंदर
पत्ती शेप गोल्ड पेंडेंट
पत्ती डिजाइन के पेंडेंट आजकल ट्रेंड में हैं। यह मंगलसूत्र को युवा और ट्रेंडी लुक देते हैं। अगर आपकी उम्र 30-40 के बीच है तो यह पेंडेंट आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इसकी कीमत भी 10 हजार के अंदर रहती है।
हार्ट शेप विद स्टोन पेंडेंट
अगर आप रोमांटिक डिजाइन चाहती हैं, तो हार्ट शेप विद स्टोन वाला पेंडेंट लें। यह मंगलसूत्र को क्यूट और स्टाइलिश बनाता है। साथ ही, यह लुक में महंगा दिखता है जबकि असल में इसकी कीमत 9 हजार से 10 हजार के बीच रहती है।