अंगूठी न सिर्फ लड़कियों के उंगली की शोभा होती है, बल्कि लड़कों के उंगलियों पर भी खूब जचते हैं। इसलिए आज हम लड़कियों के लिए लोटस अंगूठी पैटर्न के कुछ डिजाइन लाए हैं।

Lotus Pattern Ring Design for Rakhi 2025: लोटस पैटर्न में आजकल न सिर्फ नेलेस और इयररिंग ट्रेंड में है, बल्कि इसकी रिंग डिजाइन भी बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है। लड़कियों के बीच लोटस पैटर्न में रिंग पहनने का काफी क्रेज इन दिनों देखा जा रहा है। साउथ इंडियन डिजाइन से इंस्पायर्ड रिंग की ये डिजाइन आजकल कई पैटर्न में मिल रही है, जो पहनने के बाद काफी स्टाइलिश लगता है। आज हम आपके लिए लोटस पैटर्न में रिंग की कुछ ऐसी डिजाइन लाए हैं, जिसे आप खुद के लिए पहनने से लेकर बहन-बेटियों को राखी में गिफ्ट करने के लिए भी ले सकते हैं। रिंग की ये डिजाइन बहुत ही शानदार है और सोशल मीडिया में काफी वायरल भी।

लोटस पैटर्न रिंग डिजाइन (Lotus Style Ring Design)

एडी वर्क वाली लोटस पैटर्न रिंग डिजाइन

एडी वर्क की ये लोटस पैटर्न रिंग एवरग्रीन लगती है। रिंग की ये डिजाइन बहुत ही क्लासी, खूबसूरत और स्टाइलिश है, जो उंगलियों की शान बढ़ाएगी। एडी वर्क में आपको कई पैटर्न और डिजाइन में रिंग मिल जाएगी, जिसे आप अपनी पसंद से चुन सकते हैं।

प्लेन गोल्डन लोटस स्टाइल रिंग डिजाइन

प्लने गोल्ड लोटस रिंग की ये डिजाइन बहुत सिंपल, सोबर और स्टाइलिश है। इस तरह के रिंग डिजाइन में न कोई स्टोन होता है और न ही मीनाकारी। रिंग की ये डिजाइन उंगलियों को सादी, सिंपल और सटल लुक देगी।

हाफ मून एंड लोटस स्टाइल रिंग डिजाइन

हाफ मून और लोटस स्टाइल रिंग की ये डिजाइन बहुत यूनिक और स्टाइलिश है। इसमें रिंग के डिजाइन में एक साथ दो पैटर्न मिलेगें, जिसमें आपको लोटस और हाफ मून दोनों ही एक साथ मिल जाएगा।

सिल्वर लोटस रिंग विद स्टोन

सिल्वर लोटस रिंग की ये डिजाइन भी बहुत सुंदर है। इसमें आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप बहुत कम खर्च में इस तरह के ट्रेंडी रिंग बनवा सकते हैं, जो बेहद शानदार और क्लासी लगते हैं।

नोट- रिंग के इन डिजाइन को आप सिल्वर, गोल्ड, रोज गोल्ड और प्लेटिनम किसी में भी बन जाएगी। अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप आर्टिफिशियल में भी कम खर्च कर रिंग ले सकते हैं।