रोज गोल्ड में यहां हम आपके लिए रिंग की कुछ बेहद शानदार डिजाइन लेकर आए हैं। इसमें फ्लावर से लेकर लीफ पैटर्न तक कुछ डिजाइन हैं जो 2 ग्राम के वेट में ले सकते हैं।

गोल्ड की रिंग तो आप सभी के पास होगी और शायद रोज गोल्ड भी। अगर नहीं है या फिर किसी के बर्थडे, एनिवर्सरी या आने वाले तीज में बीवी के लिए ही कुछ लेना हो तो यहां हम लेकर आए हैं, रोज गोल्ड रिंग की ट्रेंडी डिजाइन। रोज गोल्ड रिंग की ये सारी ट्रेंडी डिजाइन हर एज के लिए परफेक्ट है और आप सभी को जरूर पसंद आएगी, खासकर लीफ पैटर्न वाली डिजाइन। रोज गोल्ड में रिंग की ये डिजाइन आपको 20 से 30 हजार के अंदर मिल जाएगी। अगर आपका बजट अच्छा है, आप इसमें रियल डायमंड और दूसरे स्टोन लगवा सकते हैं।

2 ग्राम में रोज गोल्ड रिंग के ट्रेंडी डिजाइन ( Rose Gold Ring Under 2 Gram)

लीफ पैटर्न वाली रोज गोल्ड रिंग

गुलाबी मोतियों की खूबसूरत और छोटे-छोटे लीफ के डिजाइन इस रिंग की सुंदरता को बढ़ा रही हैं। रोज गोल्ड कलर और डार्क पिंक स्टोन के साथ बनी ये लीफ पैटर्न रिंग को बढ़िया कंट्रास्ट लुक दे रही है। रिंग की ये डिजाइन हर एज ग्रुप के हाथों में प्यारी और स्टाइलिश लगने वाली हैं और आपके बजट में भी आ जाएगी। 

हार्ट शेप रोज गोल्ड बैंड

हार्ट शेप में रोज गोल्ड बैंड की ये डिजाइन आप राखी में बहन से लेकर, गर्लफ्रेंड डे में गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए ले सकती हैं। हार्ट के बारीक शेप और स्टोन का सुंदर काम इस रिंग की सुंदरता को बढ़ा रहा है। 

लोटस स्टाइल रोज गोल्ड रिंग

लोटस स्टाइल जूलरी साउथ इंडिया की शान रही है, और इन दिनों इंस्टाग्राम में काफी ट्रेंड में है। आजकल हर लड़की को लोटस जूलरी पसंद आ रही है। यहां हम आपके लिए रोज गोल्ड में लोटस डिजाइन लेकर आए हैं। ये डिजाइन बहुत कमाल का है और हाथों पर खूब चमकेगा। 

फ्लावर डिजाइन रोज गोल्ड रिंग 

फ्लावर डिजाइन में ये रिंग भी काफी प्यारी है। किसी को गिफ्ट करने के लिए हो या फिर खुद के पहनने के लिए इस तरह एक फ्लावर डिजाइन में रोज गोल्ड रिंग ले सकते हैं। पहनने पर ये उंगलियों की सुंदरता और चमक दोनों को बढ़ा देगी। इस तरह के और भी डिजाइन आपको आसानी से मिल जाएंगे।