Gold Jewellary Store in Bank Locker Guide: अगर आप भी चाहते हैं कि आपका गोल्ड सालों बाद भी नया जैसा चमके, तो इन 5 गलतियों से बचें और सही स्टोरेज टिप्स अपनाएं।

भारत में गोल्ड को सिर्फ जूलरी नहीं, बल्कि इन्वेस्टमेंट और इमोशन की तरह देखा जाता है। हर शादी-ब्याह, तीज-त्योहार या गिफ्ट में गोल्ड जरूर शामिल होता है। लेकिन कई लोग सोचते हैं कि बैंक लॉकर में रखने से गोल्ड हमेशा सुरक्षित रहेगा। हां, चोरी या नुकसान से तो सेफ रहता है, लेकिन क्या आप जानते हैं, कई बार बैंक लॉकर में रखा गोल्ड भी काला पड़ जाता है। क्यों होता है ऐसा? जानें ये 5 मिस्टेक, जो शायद आप भी कर रहे हों।

1. गोल्ड को बिना पैकिंग के रखना 

अक्सर लोग गोल्ड को ऐसे ही लॉकर में रख देते हैं, बिना किसी पैकिंग के। इससे नमी (moisture) सीधे गोल्ड तक पहुंचती है और धीरे-धीरे उसकी चमक फीकी पड़ने लगती है। गोल्ड को हमेशा सॉफ्ट कपड़े (soft cotton cloth) या बटर पेपर (butter paper) में लपेटकर रखना चाहिए।

और पढ़ें -  18kt में ओवरसाइज गोल्ड इयररिंग्स, कम बजट में पाएं हाई क्लास

2. एंटी टार्निश पेपर का इस्तेमाल नहीं करना

सिल्वर की तरह गोल्ड को भी एंटी टार्निश पेपर (anti tarnish paper) में रखना चाहिए। खासकर अगर लॉकर में नमी रहती हो, तो ये पेपर गहनों को काला पड़ने से बचाते हैं। लेकिन लोग इसे जरूरी नहीं समझते और सीधा डिब्बे में डाल देते हैं।

3. लॉकर में सिलिका जेल न रखना 

लॉकर में नमी की वजह से भी गोल्ड काला पड़ सकता है। अगर आप लॉकर में सिलिका जेल (silica gel) का पैकेट रख देंगे, तो नमी सोख लेगा और आपके गहनों की शाइन बनी रहेगी। ये बहुत सस्ता और आसान तरीका है, जिसे लोग नजरअंदाज कर देते हैं।

और पढ़ें - 1 अंगूठी में 2 का मजा, खरीदें गोल्ड डबल लेयर रिंग डिजाइंस

4. अलग-अलग गहनों को साथ रखना 

चेन, रिंग, ब्रेसलेट, इयररिंग – सभी को एक ही डब्बे में डाल देना सबसे बड़ी गलती है। इससे घिसाई (scratch) होती है और चमक चली जाती है। कोशिश करें कि हर गहना अलग पाउच (zip pouch) या कपड़े में बांधकर रखें।

5. सालों तक बिना चेक किए गोल्ड छोड़ देना 

लोग सोचते हैं गोल्ड लॉकर में सेफ है, तो देखने की क्या जरूरत। लेकिन गोल्ड को सालों तक बिना साफ किए ऐसे ही रखना नुकसानदेह है। 6 महीने या साल में एक बार जरूर निकालें, हल्के साबुन के पानी में धोकर पोंछें और फिर पैक करें। इससे उसकी लाइफ बढ़ेगी और कलर भी बरकरार रहेगा।