Gold Prices: वैसे तो दुनियाभर में सोने के दाम बढ़ रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे देश भी हैं जहां भारत की तुलना में सोना सस्ता मिलता है। सिंगापुर भी ऐसे ही चुनिंदा देशों में शामिल है। इस आर्टिकल में हम सस्ते सोने की खरीदारी से जुड़ी जानकारी शेयर करेंगे।
Singapore Gold Buying Guide: अगर आप भी सिंगापुर यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास एक शानदार अवसर होगा प्योर गोल्ड की खरीदारी करने का। यहां पर भारत के मुकाबले कम कीमत पर गोल्ड ज्वेलरी आप खरीद सकते हैं। इस बात से इत्तेफाक रोहिणी (बदला नाम) भी रखती हैं। हाल ही में वो वहां से घूमकर वापस आई हैं। उन्होंने बताया कि 10 ग्राम गोल्ड की कीमत भारत के मुकाबले वहां पर 7-10 हजार रुपए तक कम है। इतना ही नहीं लौटते वक्त जीएसटी की रकम भी वापस मिल जाती है। तो आइए जानते हैं सिंगापुर में गोल्ड खरीदने के जरूरी नियम, लिमिट और जीएसटी रिफंड के बारे में।
सिंगापुर में सोना खरीदने के फायदे
सिंगापुर में गोल्ड की कीमत भारत की तुलना में कम है। वहां पर 1 ग्राम गोल्ड (24कैरेट)-9784 है, वहीं भारत में 9,933 रुपए है। हालांकि हर दिन इन दामों में उतार-चढ़ाव होते हैं, लेकिन भारत के मुकाबले सिंगापुर में गोल्ड रेट कम ही रहते हैं। इतना ही नहीं यहां पर जीएसटी और मेकिंग चार्ज भी इंडिया के मुकाबले कम होता है।
शुद्धता की गारंटी और जीएसटी रिफंड का तोहफा
सिंगापुर में बिकने वाला गोल्ड इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का होता है, जहां 916 हॉलमार्क या 24 कैरेट की गारंटी दी जाती है। अगर विदेशी पर्यटक वहां से सोना खरीदते हैं तो लौटते वक्त उन्हें जीएसटी का पैसा वापस मिल जाता है।
इसे भी पढ़ें:सावन में पिया से मांगें डेजहूर, 22KT Gold Plated Dejhoor की देखें ये डिजाइंस
कितना सोना आप अपने साथ ला सकते हैं
महिलाएं यहां से 40 ग्राम तक गोल्ड ज्वेलरी अपने साथ ला सकती हैं। वहीं पुरुष 20 ग्राम तक गोल्ड ज्वेलरी ले सकते हैं। अगर इससे ज्यादा आप सोना लाते हैं तो आपको कस्टम ड्यूटी देना होता है।
कैसे पाएं जीएसटी रिफंड
सिंगापुर में आप अपनी गोल्ड ज्वेलरी पर लगे जीएसटी को वापस ले सकते हैं।TFS (Tourist Refund Scheme) के तहत आप सिंगापुर में 7% GST का रिफंड पा सकते हैं। जिस ज्वेलरी शॉप से आप गोल्ड लेती है वहां से इनवॉइस ले और फिर काउंटर पर जाकर अपना पासपोर्ट और वीजा इन अरवाइल दिखाएं। वो सिस्टम में अपडेट कर देते हैं।
इसके बाद रिटर्निंग के दौरान एयरपोर्ट पर जीएसटी रिफंड काउंटर है। वहां पर जाकर आप अपना इनवॉइस और प्रोडक्ट दिखाएं। जितना जीएसटी काटा गया है वो आपको वापस कर देते हैं। आप चाहें तो कैश ले सकते हैं या फिर कार्ड में डलवा सकते हैं।
सोना खरीदते वक्त इन बातों को ध्यान में रखें
हमेशा सोना रजिस्टर्ड ज्वेलर्स से ही खरीदें। बिल जरूर लें। ज्वेलरी का टैग तब तक ना निकाले जबतक की जीएसटी रिफंड ना मिल जाए।