Golden chudi Designs:सावन में ग्रीन साड़ी-सूट के साथ गोल्डन चूड़ियां पहनकर कॉन्ट्रास्ट लुक पा सकती हैं। यहां पर हम कुछ डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार बाजार से या फिर शॉपिंग साइट से खरीद सकती हैं।
Chudi Fashion: सावन का मौसम महिलाओं के लिए स्टाइलिश दिखने का मौका होता है। हरियाली तीज, सोमवार व्रत जैसे खास मौकों पर महिलाएं पारंपरिक श्रृंगार करती हैं। आमतौर पर ग्रीन साड़ी-सूट के साथ हरी चूड़ियां पहनी जाती हैं, लेकिन इस बार कुछ नया ट्राई करें। ग्रीन की जगह गोल्डन चूड़ियां पहनें और पाएं एक यूनिक कॉन्ट्रास्ट लुक। यहां हम कुछ खूबसूरत गोल्डन चूड़ी डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिनसे आप आइडिया ले सकती हैं।
प्लेन गोल्ड कांच की चूड़ियां
प्लेन गोल्डन कांच की चूड़ियां पहनने पर सोने के गहनों की जरूरत नहीं पड़ती। साड़ी हो या सूट, इन्हें ऐसे ही पहनें या आगे-पीछे लटकन वाले कंगन जोड़कर लुक को खास बनाएं। खास मौकों पर एक हाथ में दो-दो दर्जन चूड़ियां पहनें, इससे खूबसूरती और भी निखरेगी। दाम की बात करें तो प्लेन गोल्डन चूड़ी आपको 40 रुपए दर्जन के हिसाब से मिल जाएंगी।
मेटल गोल्डन चूड़ी डिजाइंस
मेटल चूड़ियां अपनी टिकाऊ बनावट और खूबसूरत डिजाइनों के लिए जानी जाती हैं। इन्हें आप साड़ी, सूट या लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं। मेटल चूड़ियों के साथ पर्ल कंगन जोड़कर लुक को और भी एलीगेंट बना सकती हैं। कीमत की बात करें तो सिंपल मेटल चूड़ियां लगभग 50 रुपए दर्जन, जबकि डिजाइनर गोल्डन चूड़ियां 100 रुपए दर्जन में मिल जाती हैं।
और पढ़ें:Gold Plated Necklace: 1 ग्राम के गोल्ड प्लेटेड नेकलेस, देखने या छूने पर भी पहचानना मुश्किल
वेलवेट गोल्डन चूड़ी डिजाइंस
वेलवेट चूड़ियां गोल्डन के कई शेड्स में मिलती हैं और सटल लुक देती हैं। अगर आपको चमकदार चूड़ियां नहीं पसंद, तो यह बेहतर विकल्प है। हालांकि ये रोजमर्रा में नहीं पहन सकते, क्योंकि पानी से खराब हो जाती हैं। त्योहारों और खास मौकों पर आप इन्हें कंगन के साथ स्टाइल कर सकती हैं। दाम की बात करें तो गोल्डन वेलवेट चूड़ी भी आपको 80 रुपए दर्जन मार्केट से मिल जाएंगी। आप ऑनलाइन भी ले सकती हैं। अपने पसंद के अनुसार चूड़ियों के बीच-बीच में मिरर वर्क, पर्ल वर्क या फिर कुंदन वर्क कंगन डालकर पहन सकती हैं।
ध्यान रखने वाली बात
- कांच की चूड़ी हमेशा अपने हाथ की साइज से हल्का बड़ा लें।
- कांच की चूड़ी पहनते और उतारते वक्त सावधानी रखें, ये टूट सकती हैं।
- हाथ अगर चूड़ी में फंसती है तो पाउडर,क्रीम या साबुन लगाकर निकाले या पहनें।
इसे भी पढ़ें:Green Bangle Set: हरियाली तीज में आपकी हरी चूड़ियां दिखेगी सबसे अलग और सुंदर, देखें लेटेस्ट डिजाइन