राखी पर ट्रेडिशनल लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए कफ ब्रेसलेट का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। कफ ब्रेसलेट, साड़ी, सूट या वेस्टर्न, हर आउटफिट के साथ खूब जंचते हैं और रॉयल लुक देते हैं।
राखी का त्योहार सिर्फ भाई-बहन के प्यार का प्रतीक नहीं है, बल्कि अब के समय में ये आपके ट्रेडिशनल लुक को ग्लैमरस और शानदार बनाने का भी बेहतरीन मौका है। महिलाएं पहले के समय में सावन होने के कारण हाथों में हरी-हरी चूड़ियां और कंगन पहनना पसंद करती थीं वहीं अब फैशन और ग्लैमर से कदम से कदम मिलाते हुए चूड़ी कंगन को रिप्लेस कर कफ ब्रेसलेट का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है।
कफ ब्रेसलेट मॉर्डन लुक के साथ स्टेटमेंट डिजाइन और एथनिक आउटफिट से मैच करने वाले पैटर्न आजकल यंग गर्ल्स से महिलाओं तक, सभी को खूब पसंद आ रहा है। चाहे आप साड़ी पहनें या सूट, वेस्टर्न या इंडो वेस्टर्न ट्रेंडी कफ ब्रेसलेट हाथों में चूड़ी कंगन की कमी को पूरा करता है और आपको रॉयल लुक देता है। कफ ब्रेसलेट सिर्फ दिखने में ही रिच नहीं लगते, बल्कि इन्हें कैरी करना भी बहुत आसान और कंफर्टेबल होता है। कफ ब्रेसलेट की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये चूड़ी कंगनों से हटके नया और यूनिक फील देता।
कफ ब्रेसलेट के शानदार डिजाइन (Cuff Bracelet Design For Rakhi)
कुंदन के काम के साथ कफ ब्रेसलेट की ये डिजाइन बहुत
कुंदन वर्क वाली कफ ब्रेसलेट की ये डिजाइन ट्रेडिशनल और क्लासी लुक देगी, ब्रेसलेट के इस डिजाइन में गुलाबी और हरे रंग के कुंदन का शानदार डिजाइन हाथों को खूबसूरत लुक देने के लिए काफी है।
स्टेटमेंट कफ ब्रेसलेट
स्टेटमेंट कफ ब्रेसलेट की ये डिजाइन भी बहुत खूबसूरत है, वेस्टर्न लुक के लिए आप इस तरह के ब्रेसलेट ले सकते हैं। राखी में अगर आप इंडो वेस्टर्न पहन रही हैं, तो ये स्टेटमेंट कफ आपके लुक इनहैंस करेगा।
सिल्वर कफ ब्रेसलेट
सिल्वर कफ ब्रेसलेट भी आजकल काफी ट्रेंड में है, इस तरह के सिल्वर कफ ब्रेसलेट पूरे हाथ को भर देगा और पहनने के बाद सुंदर भी लगेगा। सिल्वर कफ ब्रेसलेट को आप ऑक्सिडाइज जूलरी के साथ पेयर कर सकते हैं।
ट्रेडिशनल मीनाकारी कफ ब्रेसलेट
मीनाकारी कफ ब्रेसलेट की ये डिजाइन भी बहुत शानदार है, साड़ी, सूट और लहंगा, हर तरह के आउटफिट के साथ ये मैच होगी और हाथों को सुंदर लुक देगी। मीनाकारी का काम इसे रॉयल लुक दे रहा है।