Gold Plated Necklace Designs: गले की शोभा बढ़ाना हो तो हैवी नेकलेस ट्राई करें। गोल्ड प्लेटेंड नेकलेस के इतने सुंदर डिजाइंस मार्केट में मौजूद हैं जो 10 हजार के अंदर आ जाएंगे। लेटेस्ट डिजाइंस यहां से कॉपी कर सकती हैं। 

Top Gold Plated Necklace Designs: हैवी साड़ी और लहंगे की खूबसूरती को और निखारता है एक खूबसूरत नेकलेस। हालांकि आज के दौर में असली गोल्ड नेकलेस खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है, ऐसे में गोल्ड प्लेटेड नेकलेस एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आते हैं। ये न सिर्फ देखने में असली जैसे लगते हैं, बल्कि शादी या पार्टी में पहनने पर आपको रॉयल लुक भी देते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे शानदार डिज़ाइंस दिखा रहे हैं, जिन्हें आप बिना ज्यादा खर्च किए खरीद सकती हैं। इनकी चमक समय के साथ फीकी नहीं पड़ती और ये बिल्कुल गोल्ड जैसे ही दिखते हैं।

क्लासिक नेकलेस डिजाइंस 

हैवी नेकलेस डिजाइंस न सिर्फ साड़ी और सूट के साथ, बल्कि गाउन के साथ स्टाइल करके भी आपको गॉर्जियस लुक दे सकते हैं। यहां ऊपर दिखाए गए दो डिजाइंस में से एक में कई चेन को मिलाकर हार तैयार किया गया है, जबकि दूसरे डिजाइन को चोकर स्टाइल टच दिया गया है। ये दोनों ही नेकलेस आपको गोल्ड और आर्टिफिशियल दोनों वर्जन में आसानी से मिल जाएंगे। वेडिंग या किसी फंक्शन में जब आप इस तरह के स्टेटमेंट नेकलेस पहनेंगी, तो हर नजर सिर्फ आप पर ही टिकी रह जाएगी।

गोल्ड बीड्स नेकलेस 

गोल्ड बीड्स को जोड़कर इन दोनों हार को तैयार किया गया है।कई लेयर में इस हार को बनाया गया है जो काफी यूनिक लग रहे हैं। एथनिक आउटफिट के साथ-साथ आप ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ ट्राई कर सकती हैं। गोल्ड प्लेटेड हार आपको 4-5 हजार के अंदर आ जाएंगे।

स्टोन गोल्ड प्लेटेड नेकलेस 

इस हार को कुछ इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि जो भी देखेगा, वह देखता ही रह जाएगा। इसमें छोटे-छोटे स्टोन साइज के बीड्स को जोड़कर, ऊपर से गोल्ड प्लेटिंग की गई है, जो इसे एक रॉयल टच देता है। हार के निचले हिस्से में क्रिस्टल स्टोन और फ्लावर डिज़ाइन का इस्तेमाल कर इसके लुक को और भी खूबसूरत बनाया गया है। यही डिजाइन आप गोल्ड में भी बनवा सकती हैं, जिसकी कीमत लाखों में होगी। लेकिन अगर आप इसे आर्टिफिशियल मार्केट से खरीदेंगी, तो यह ₹5000 के अंदर ही मिल जाएगा वो भी बिल्कुल गोल्ड जैसा लुक देते हुए।

और पढ़ें:

बिना कान छिदवाए ही दिखेंगी फैशनेबल क्वीन, 400 में खरीदें Non Piercing Earring Cuff

Raksha Bandhan Special Gold Earrings: 4-5 ग्राम के गोल्ड इयररिंग्स डिजाइन, राखी पर भाई से करें डिमांड