जेन-जी लड़कियां अब नए स्टाइल के डबल लेयर चेन के दीवाने हैं। स्नेक पैटर्न से लेकर चंकी डिज़ाइन तक, ये चेन हर लुक को बनाते हैं खास। ऑफिस से लेकर पार्टी तक, हर जगह छा रहा है इनका जादू।
जेनजी फैशन की बात करें तो वो अलग और बहुत खास है, फंकी, स्टाइलिश और क्लासी फैशन उनको काफी पसंद आती है, ऐसे में आपके ड्यूरेबल और स्टाइलिश फैशन के लिए हम लेकर आए हैं, डबल चेन की लेटेस्ट डिजाइन। जेनजी गर्ल्स चेन पहनना तो पसंद कर ही रही हैं, साथ ही उन्हें चेन में मॉर्डन और क्लासी डिजाइन पसंद आ रहे हैं, ऐसे में अपने लुक को क्लासी टच देना है, तो चुनें मॉर्डन स्टाइल में डबल लेयर चेन की शानदार डिजाइन। आर्टिफिशियल से लेकर गोल्ड और प्लेटिनम तक आप इस डबल लेयर चेन को ऑफिस और कैजुअल लुक के लिए ले सकती हैं, जो काफी शानदार स्टाइल स्टेटमेंट आपको देगा।
डबल लेयर चेन के ट्रेंडी डिजाइन (Double Layer Chain Design)
स्नेक पैटर्न गोल्डन डबल लेयर चेन
स्नेक पैटर्न में चेन की ये डिजाइन आजकल काफी पसंद की जा रही है, बता दें कि स्नेक पैटर्न में एंक्लेट भी आता है, ये भी जेनजी गर्ल्स को काफी पसंद आ रहा है। डबल लेयर के इस चेन को आप ऑफिस और वेस्टर्न वियर के साथ पेयर कर सकती हैं।
सीक्वेंस स्टाइल गोल्ड डबल लेयर चेन
सीक्वेंस स्टाइल में ये दो डिफरेंट डबल लेयर चेन आज कल की जेनजी लड़कियों को अपने क्रॉप टॉप और ड्रेस के साथ पसंद आ रही है, जारा, एचएंडएम और जूडियो जैसे ब्रांड स्टोर में आपको इस तरह के चेन मिल जाएंगे। सीक्वेंस चेन आपको 200 से 2000 रुपये तक अलग-अलग दाम और क्वालिटी में मिल जाएगा।
चंकी डबल लेयर चेन
चंकी स्टाइल डबल लेयर चेन भी अफोर्डेबल प्राइज में आपको मिल जाएगा, आप इस तरह के चंकी चेन को कैजुअल वियर के साथ पेयर कर सकते हैं। ड्रेस, पार्टी वियर आउटफिट, कैजुअल वियर के साथ चंकी पैटर्न डबल लेयर चेन काफी पसंद किया जाता है।
डबल लेयर चेन विथ पेंडेंट
डबल लेयर चेन में इस तरह क्लासी पेंडेंट वाली पीस भी आजकल के फेवरेट जूलरी पीस में से एक है, जो हर जेनजी गर्ल्स की पसंदीदा है। अगर आपको चंकी लुक नहीं चाहिए तो इस तरह के सिंपल, सोबर और स्टाइलिश डबल लेयर चेन में पेंडेंट वाला पैटर्न ले सकती हैं, जो आपको देगा परफेक्ट जेनजी लुक।