सुहागन की सबसे बड़ी निशानी ये दो चीज है, जिसे वो हमेशा धारण करती है। पहली है मांग का सिंदूर और दूसरा गले का मंगलसूत्र। सोना, चांदी और आर्टिफिशियल समेत अलग-अलग मेटल में महिलाएं अपने बजट के अनुसार मंगलसूत्र पहनती हैं। मंगलसूत्र में भी कई डिजाइन आते हैं, अलग-अलग राज्यों के परंपरा के अनुसार भारत में कई तरह के मंगलसूत्र देखने को मिल जाएगा। ऐसे में महाराष्ट्र का प्रसिद्ध कटोरी मंगलसूत्र के खूबसूरत डिजाइन लाए हैं। मंगलसूत्र की ये डिजाइन 2 से लेकर 10 ग्राम तक हर वेट में बन जाती है। मंगलसूत्र का ये कटोरी पैटर्न इतना मशहूर है, कि इसे महाराष्ट्र ही नहीं उत्तर और मध्य भारत की महिलाएं भी पहनती हैं। ऐसे में अगर आपको भी कटोरी मंगलसूत्र के डिजाइन पसंद है, तो ये रहे कुछ शानदार पीस जो बढ़ाएगी आपके सुहाग की मान और शान।

कटोरी मंगलसूत्र के डिजाइन (Katori Mangalsutra Design)

लॉन्ग कटोरी मंगलसूत्र विथ झुलनी

शादी ब्याह में पहनने से लेकर बहू बेटी को शादी में देने के लिए आप इस तरह के खूबसूरत लॉन्ग और हैवी पैटर्न में कटोरी मंगलसूत्र ले सकती हैं। कटोरी मंगलसूत्र की ये डिजाइन थोड़ी बड़ी और डिजाइनर है, जिसमें लगे खूबसूरत झुलनी मंगलसूत्र की शान को बढ़ाती है।

मीनाकारी कटोरी मंगलसूत्र

मीनाकारी कटोरी मंगलसूत्र की ये डिजाइन प्लेन से बेहतर है, इस तरह के पैटर्न काफी पसंद किए जाते हैं। महरून, ग्रीन और काले रंग में कटोरी मंगलसूत्र के पेंडेंट के ऊपर शानदार काम हुआ कटोरी मंगलसूत्र है।

सिंपल मिनी कटोरी मंगलसूत्र

सिंपल मिनी कटोरी मंगलसूत्र की ये डिजाइन डिजाइन डेली वियर के लिए एकदम परफेक्ट है। इस तरह के मंगलसूत्र कम वेट में होते हैं लेकिन दिखने में मजबूत और भार दिखते हैं। खुद के पहनने के लिए हो या फिर किसी को गिफ्ट करने के लिए ये डिजाइन बहुत शानदार है।

सिंगल कटोरी मंगलसूत्र

ये कटोरी पेंडेंट एकदम आपके बजट में आएगा, अगर ज्यादा बजट नहीं है, तो आप इस तरह के डिजाइन में मंगलसूत्र ले सकते हैं, ये प्लेन और कारीगरी दोनों ही डिजाइन में मिल जाएगी, इस मंगलसूत्र में एक ही कटोरी पेंडेंट होगा, जो ऑफिस वियर से लेकर किसी को गिफ्ट देने तक बढ़िया पीस है।