सावन में हरी साड़ी के साथ मराठी मंगलसूत्र का कॉम्बिनेशन सबसे खूबसूरत होता है। वाटी, लॉन्ग हैवी, कॉइन और कटोरी जैसे कई डिज़ाइन्स ट्राई करें।
सावन शुरू होने ही वाला है और यह महीना पूरी तरह से भगवान शिव, शिव भक्त, कुवांरी कन्या एवं सुहागन महिलाओं को समर्पित है। इस महीने में न सिर्फ शिव जी की पूजा होती है, बल्कि शिव जी के लिए खास सावन झूला, हिंडोला उत्सव और हरियाली तीज समेत पूरे महीने कई तरह के उत्सव मनाए जाते हैं। सान के इस पूरे महीने महिलाएं खूब सुंदर तरीके से तैयार होकर सावन उत्सव मनाती हैं। ऐसे में अगर आप भी सावन उत्सव की शॉपिंग करना शुरू कर दिए हैं, तो शॉपिंग लिस्ट में मराठी मंगलसूत्र को भी शामिल कर ही लेना। बता दें कि महाराष्ट्र में हरी साड़ी और हरे रंग के चूड़ियों का विशेष महत्व होता है। ऐसे में अगर आप हरी साड़ी और हरी चुड़ी पहनकर मराठी मुलगी बनना चाहती हैं, तो साथ ही गले में मंगलसूत्र भी मराठी स्टाइल में पहनकर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। तो चलिए बिना देर किए मराठी मंगलसूत्र के ट्रेंडी डिजाइन देखते हैं।
मराठी मंगलसूत्र के ट्रेंडी डिजाइन (Marathi Mangalsutra Design)
वाटी मंगलसूत्र (Vati Mangalsutra)
वाटी मंगलसूत्र लाइट वेट और काफी स्टाइलिश होती है, सालों से महिलाएं शादी के बाद मराठी पैटर्न में इस वाटी मंगलसूत्र को पहनती हैं। ये हैवी, लॉन्ग और छोटे साइज हर पैटर्न में मिल जाएगी और सावन में हरी साड़ी के साथ खूब जचेगी भी।
लॉन्ग हैवी मंगलसूत्र (Long Heavy Mangalsutra)
लॉन्ग हैवी मंगलसूत्र एक तरह से हैवी गोल्ड रानी हार की तरह लगता है, लेकिन इसके काले मोती और सोने के डिजाइन इसकी सुंदरता और शान को हैवी लॉन्ग मराठी मंगलसूत्र का लुक देते हैं। ये 3-10 तोले तक हर वजन में बनता है।
कॉइन मंगलसूत्र (Coin Mangalsutra)
कॉइन मंगलसूत्र भी महाराष्ट्र में काफी फेमस है, बहुत से क्षेत्र की महिलाएं कॉइन मंगलसूत्र पहनती हैं, जिसमें मां लक्ष्मी छाप होती है। मां लक्ष्मी और गणेश की छाप वाली इस मंगलसूत्र को शुभ माना जाता है।
कटोरी मंगलसूत्र (Katori Mangalsutra)
कटोरी मंगलसूत्र वाटी मंगलसूत्र की तरह ही होता है, इसमें कुछ डिजाइन, मीनाकारी, नग और मोती का काम होता है, साथ ही ये छोटे और कम वजन में बनने वाले होते हैं। सावन सुंदरी बनना है तो कम वेट में इस तरह के कटोरी मंगलसूत्र को भी ट्राई कर सकते हैं।