Gold Bracelet Designs: इस रक्षाबंधन अगर आप अपनी बहन को कुछ खास गिफ्ट देना चाहते हैं, तो गोल्ड ब्रेसलेट एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यहां हम 8 ग्राम गोल्ड में कुछ खूबसूरत ब्रेसलेट डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप भी परफेक्ट गिफ्ट चुन सकते हैं।
Trendy Bracelet Designs:कंगन और चूड़ी के मुकाबले आज के दौर में लड़कियों को ब्रेसलेट पहनना ज्यादा पसंद है। इसी वजह से मार्केट में भी ब्रेसलेट के ढेरों डिजाइंस मिल जाते हैं। अगर डेली वियर की बात करें, तो गोल्ड या सिल्वर ब्रेसलेट बेस्ट ऑप्शन हैं, क्योंकि आर्टिफिशियल ब्रेसलेट रेगुलर यूज में जल्दी खराब हो जाते हैं, खासतौर पर पानी के संपर्क में आने पर। अगर आपकी बहन को भी ब्रेसलेट पहनना पसंद है, तो इस रक्षाबंधन पर उसे गोल्ड ब्रेसलेट गिफ्ट कर सकते हैं, जिसे वो हमेशा अपने हाथों में सजा कर रखे। यहां हम कुछ खूबसूरत डिजाइंस दिखा रहे हैं जिन्हें आप रिक्रिएट भी कर सकते हैं।
जालीदार गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइंस
जालीदार गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइंस इन दिनों काफी पॉपुलर हैं। इन्हें पहनने पर हाथों में हैवी और एलिगेंट लुक मिलता है। 8 ग्राम से कम गोल्ड में भी आप इस पैटर्न का ब्रेसलेट बनवा सकती हैं। चाहे ऑफिस जाने वाली महिलाएं हों या कॉलेज गर्ल्स, ये डिजाइन दोनों के लिए परफेक्ट है। वेस्टर्न आउटफिट्स पर भी यह ब्रेसलेट बेहद खूबसूरत लगता है। यह डिजाइन 22 कैरेट और 18 कैरेट दोनों में उपलब्ध है, जिसे आप अपने बजट के अनुसार चुन सकती हैं।
और पढ़ें:Armlet Gold Designs: सब गोल्ड गहनें लगेंगे पानी कम, बहू को दें गोल्ड बाजूबंद
एडजस्टेबल ब्रेसलेट
चाहे हाथों की मोटाई जैसी भी हो, एडजस्टेबल ब्रेसलेट सभी के लिए बेहतरीन विकल्प होते हैं। आप इन्हें अपने हाथ के अनुसार बड़ा या छोटा कर सकती हैं। 8 ग्राम में चाहें तो इस पैटर्न का ब्रेसलेट खरीद सकती हैं, या फिर अपने बजट के अनुसार इसे सोनार से बनवा सकती हैं। इस डिजाइन को पहनने के बाद हर किसी की नजर आपके हाथों पर जरूर टिकेगी। रॉयल लुक के लिए यह ब्रेसलेट एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है।
इसे भी पढ़ें:10 GM Temple Jhumka: झुमके पुराने डिजाइन हुए पुराने और महंगे, कम बजट में बनवाएं टेंपल स्टाइल झुमका
एडी नग ब्रेसलेट डिजाइंस
नग या डायमंड से सजे ब्रेसलेट की चमक ही कुछ और होती है। हाथों में पहनने के बाद इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। हालांकि, ऐसे ब्रेसलेट को डेली वियर में पहनना सही नहीं होता, क्योंकि नग के निकलने का खतरा रहता है। पर्व-त्योहार या फिर खास मौकों पर इसे पहनकर आप अपने स्टाइल और रॉयल लुक से सबका ध्यान खींच सकती हैं।
8 ग्राम ब्रेसलेट की कीमत
- आज के दाम के मुताबिक1 ग्राम गोल्ड रेट-₹9,280 है।
- 8 ग्राम की कीमत होगी-74,240
- मेकिंग चार्ज (10% से 25%)
- मेकिंग चार्ज आमतौर पर 10% से 25% तक होता है।
- मान लीजिए मेकिंग चार्ज है 15%, तो
74,240 × 15% = 11,136
GST (3%) के मुताबिक
GST गोल्ड + मेकिंग चार्ज के टोटल पर लगता है।
74,240 + 11,136 = 85,376
GST = 85,376× 3% = 2,561.28
टोटल प्राइस ब्रेसलेट का
74,240+11,136+2,561.28=87,937.28 रुपए
बता दें कि गोल्ड की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती है। इसके साथ ही अलग-अलग ज्वेलर्स की मेकिंग चार्ज भी ज्यादा कम होता है।