Gold Plated Lightweight Bracelet Designs: ऑफिस गर्ल्स के लिए गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो 1 ग्राम के अंदर ही आपको एकदम रईसी ठाठ दे सकता है। यहां देखें शानदार ब्रेसलेट डिजाइंस।

हर लड़की चाहती है कि उसका लुक क्लासी और एलिगेंट दिखे, लेकिन रोज-रोज सोने के असली गहने पहनना हर किसी के बस की बात नहीं। खासकर ऑफिस जाने वाली वर्किंग गर्ल के लिए जूलरी सिलेक्शन स्मार्ट और बजट फ्रेंडली होना चाहिए। ऐसे में गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट (gold plated bracelet) एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो 1 ग्राम के अंदर ही रईसी ठाठ दे सकता है। यहां देखें कुछ शानदार गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट के डिजाइंस।

क्या है गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट (What is Gold Plated Bracelet) 

गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट असली सोने की तरह ही दिखते हैं, लेकिन इनमें बेस मेटल (जैसे स्टील या तांबा) पर गोल्ड की हल्की परत चढ़ाई जाती है। इसकी वजह से ये काफी बजट फ्रेंडली होते हैं और रोजमर्रा की लाइफ में भी आराम से पहने जा सकते हैं।

और पढ़ें -  हाथों में हल्कापन देंगे मिनिमलिस्ट गोल्ड बैंगल, 2 से 6 ग्राम में बनवाएं रिच सेट

सिंपल गोल्ड चेन ब्रेसलेट (Simple Gold Chain Bracelet) 

अगर आप ऑफिस में सटल और प्रोफेशनल लुक चाहती हैं तो सिंपल गोल्ड प्लेटेड चेन ब्रेसलेट परफेक्ट रहेगा। ये थिन डिजाइन होने के बावजूद क्लासी लगता है और फॉर्मल शर्ट, कुर्ती, वेस्टर्न ड्रेसेस हर आउटफिट पर सूट करता है। इसकी कीमत भी लगभग 300-400 रुपये में मिल जाती है।

चार्म गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन (Charm Gold Bracelet Designs) 

अगर आप कुछ प्लेफुल और ट्रेंडी पहनना चाहती हैं तो चार्म ब्रेसलेट ट्राई करें। इसमें छोटे-छोटे पेंडेंट या बीड्ट लगे होते हैं, जो हाथों में यूथफुल और स्टाइलिश वाइब देते हैं। ऑफिस के बाद डिनर डेट्स या मूवी आउटिंग में भी ये आपके लुक को इंहेंस करेगा।

कड़ा स्टाइल ब्रेसलेट डिजाइन (Kada Style Bracelet) 

ट्रेडिशनल लुक पसंद है तो कड़ा स्टाइल गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट बेस्ट रहेगा। ये थोड़ा ब्रॉड होता है और एथनिक वियर जैसे सूट, साड़ी, कुर्ती के साथ बहुत रॉयल लगता है। इसकी प्राइज भी 500-700 रुपये में आ जाती है, जिससे पॉकेट पर ज्यादा भार नहीं पड़ेगा।

और पढ़ें - 10K में बदलें मंगलसूत्र, सिर्फ खरीदें नए गोल्ड पेंडेंट डिजाइन

स्टोन एमराल्ड ब्रेसलेट (Stone Embedded Bracelet) 

अगर फेस्टिव सीजन चल रहा है या ऑफिस की कोई पार्टी है, तो स्टोन एमराल्ड ब्रेसलेट आपके लुक को इंस्टेंटली ग्लैम अप कर देगा। इसमें छोटे आर्टिफिशियल डायमंड या कलरफुल स्टोन लगे होते हैं, जो लाइट में चमकते हैं और एक्सपेंसिव गोल्ड जूलरी जैसा इंप्रेशन देते हैं।

एडजस्टेबल ब्रेसलेट डिजाइन (Adjustable Bracelet) 

बहुत सी  गर्ल को फिक्ड साइज ब्रेसलेट पहनने में दिक्कत होती है। ऐसे में एडजस्टेबल चेन ब्रेलसेट चुनें। ये डैली वियर के लिए परफेक्ट हैं क्योंकि इनका साइज कलाई के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है। साथ ही ये देखने में भी काफी एलिगेंट लगते हैं।