चूड़ी-कंगन से हटकर ट्राई करें कड़ा ब्रेसलेट के शानदार डिज़ाइन। स्टोन वर्क, एंटीक पॉलिश, ट्रेडिशनल और बर्ड पैटर्न जैसे कई विकल्प। हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बेहतरीन!

ब्रेसलेट पहनने का फैशन आजकल काफी ज्यादा बढ़ गया है। लोग चूड़ी कंगन कम और ब्रेसलेट ज्यादा पहनना पसंद कर रहे हैं। आज के टाइम अगर आप भी चूड़ी कंगन से कुछ हटके ट्राई करना चाह रही हैं, तो यहां हम आपके लिए कड़ा ब्रेसलेट की कुछ शानदार डिजाइन लेकर आए हैं। कड़ा ब्रेसलेट की ये डिजाइन देखने में जितनी शानदार है, पहनने के बाद आपके हाथों में उतनी ही क्लासी और स्टाइलिश लगने वाली है। कड़ा ब्रेसलेट की ये डिजाइन आपके हाथों को और ज्यादा खूबसूरत बनाएगी, तो चलिए ब्रेसलेटकी कुछ शानदार और स्टाइलिश डिजाइन देख लेते हैं, जो आपको पसंद आए।

कड़ा ब्रेसलेट के ट्रेंडी डिजाइन (Kada Bracelet Design)

स्टोन वर्क कड़ा ब्रेसलेट (Stone Work Kada Bracelet Design)

स्टोन वर्क वाली ये कड़ा ब्रेसलेट दिखने में स्टाइलिश और हाथों में पहनने के बाद क्लासिक लगने वाली है। कड़ा ब्रेसलेट काफी यूनिक और स्टाइलिश है, जिसमें खूबसूरत मरून और पिंक कलर के स्टोन का काम है, जो ब्रेसलेट को अलग शाइन दे रहा है।

एंटीक पॉलिश कड़ा ब्रेसलेट (Antique Polish Kada Bracelet)

एंटीक जूलरी का ट्रेंड साउथ इंडिया में बहुत ज्यादा है अगर आपको भी एंटीक पैटर्न में इस तरह ब्रेसलेट ले सकती हैं, ये ब्रेसलेट आपकी गोरी कलाई को अलग शाइन और सुंदरता देने वाला है। एंटीक पॉलिश के साथ इसके ओपन स्पेस में खूबसूरत फूल डिजाइन बना है, जो काफी प्यारा लग रहा है।

ट्रेडिशनल कड़ा ब्रेसलेट (Traditional Kada Bracelet)

ट्रेडिशनल कड़ा ब्रेसलेट आज भी गुजरात, महाराष्ट्र और साउथ इंडिया में पहनते हैं, सिल्वर के ब्रेसलेट में गोल्ड या एंटीक पॉलिश होती है, जो इसे खूबसूरत और शाइनी लुक देती है, इसके ब्रेसलेट अलग और हटके लगते हैं, जो आपकी कलाई की सुंदरता को बढ़ाएंगे।

बर्ड पैटर्न एडजस्टेबल कड़ा ब्रेसलेट (Bird Pattern Adjustable Kada Bracelet)

बर्ड पैटर्न में ये एडजस्टेबल कड़ा ब्रेसलेट भी काफी प्यारा और यूनिक है, आजकल ये बर्ड और लोटस पैटर्न में सभी तरह की जूलरी काफी ज्यादा ट्रेंड कर रही है। इस बर्ड पैटर्न में आपको पायल, ब्रेसलेट, इयररिंग और रिंग समेत कई सारी जूलरी मिल जाएगी, जो आपको काफी पसंद आएगी। आप इसे गोल्ड, सिल्वर और आर्टिफिशियल किसी भी टाइप में खरीद सकते हैं, जो आपको अच्छा लगे।