1 Gram Gold Plated Necklace: 1 ग्राम गोल्ड प्लेटेड नेकलेस अब सस्ते दामों में भी हैवी और रॉयल लुक दे सकते हैं। जानें सर्कल पेंडेंट, जालीदार और टेंपल डिजाइन के लेटेस्ट नेकलेस डिजाइन के बारे में।
गोल्ड के बढ़ते दाम के बीच हैवी नेकलेस खरीद पाना बेहद मुश्किल हो गया है। ऐसे में अगर गले में सजाने के लिए हार खरीदना हो तो कई बार सोचना पड़ता है। आप चाहे तो हल्के बजट में ऐसे नेकलेस खरीद सकती हैं जिनकी चमक सालों साल बरकरार रहेगी। जी हां! हम बात कर रहे हैं 1 ग्राम गोल्ड प्लेटेड नेकलेस की, जिसमे सोने के पानी का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे नेकलेस अगर सावधानी के साथ पहने जाएं तो इनकी चमक को लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है। चमक और डिजाइन देखकर बता पाना मुश्किल है कि यह गोल्ड से बने हैं या सिर्फ सोने का पानी चढ़ा है। आईए जानते हैं एक ग्राम के गोल्ड प्लेटेड नेकलेस के लेटेस्ट डिजाइन के बारे में।
1 ग्राम में बनवाएं सर्किल पेंडेंट नेकलेस
अगर आपको चोकर पहनने के बजाय लंबे हार पसंद है तो आप सर्कल पेंडेंट वाले नेकलेस भी 1 ग्राम गोल्ड में बनवा सकती हैं। यह देखने में काफी सोबर लगते हैं और इन्हें पहनकर आपको किसी और नेकलेस की जरूरत महसूस नहीं होगी। चाहे तो सिंपल या फिर लटकन वाले पेंडेंट डिजाइन चुनें और हरितालिका तीज में सज जाएं।
जालीदार गोल्ड प्लेटेड नेकलेस
हैवी गोल्ड प्लेटेड नेकलेस चाहिए तो फ्लावर के डिजाइन वाले जालीदार नेकलेस खरीद सकती हैं। इनकी चमक और बनावट इतनी खास होती है कि देखते ही किसी का भी दिल इन पर आ जाए। आप साड़ी के साथ ऐसे हैवी नेकलेस पहन खास मौके पर सज सकती हैं। आपको हजार से 2000 के अंदर ऐसे ब्यूटीफुल नेकलेस डिजाइन ऑनलाइन मिल जाएंगे।
1 ग्राम के गोल्ड प्लेटेड टेंपल नेकलेस
टेंपल नेकलेस लुक में काफी हैवी होते हैं और पूरे गले को कवर करते हैं। आप ऐसे नेकलेस को हजार रुपए के अंदर आसानी से खरीद सकती हैं। ऐसे नेकलेस में सोने के पानी का इस्तेमाल किया जाता है जिससे कि नेकलेस की चमक बनी रहती है। अगर आप इसे पसीने और पानी से बचा के रखेंगे तो सालों-साल ऐसे नेकलेस को बिना चमक खोए आप गले में सजा सकती हैं।
गोल्ड प्लेटेड नेकलेस की कैसे करें देखरेख?
गोल्ड प्लेटेड नेकलेस को पहन कर कभी भी नहाने या फिर स्विमिंग करने की गलती ना करें। जब भी इन्हें पहन लें, मुलायम कपड़े से पोछ कर ज्वेलरी बॉक्स में रखें ताकि इनमें खरोच ना आए। नेकलेस पहनने के बाद कभी भी परफ्यूम स्प्रे ना करें वरना केमिकल रिएक्शन के कारण इनका रंग काला पड़ सकता है।
और पढ़ें: 4 ग्राम में 4 तोला वाले ठाठ, खरीदें येलो गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइंस