सार

Fingers Wrinkling in Water: नहाते समय उंगलियों पर झुर्रियां आना सिर्फ पानी में भीगने से नहीं होता, बल्कि यह आपकी नर्व सिस्टम की कमाल की प्रतिक्रिया है। जानिए इस रहस्य के पीछे का वैज्ञानिक सच और हेल्थ टेस्ट से इसका कनेक्शन।

Fingers Wrinkling in Water: हम सबने देखा है कि जब हम लंबे समय तक नहाते हैं या स्वीमिंग करते हैं तो उंगलियां और पैर की त्वचा सिकुड़ जाती है। यह एकदम किशमिश की तरह हो जाता है। आमतौर पर हम इसे नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन अब एक नई रिसर्च ने इसका असली कारण सामने लाया है।

Binghamton University की स्टडी से खुलासा

न्यूयॉर्क की Binghamton University के डॉ. गाय जर्मन (Dr. Guy German) के नेतृत्व में हुई इस स्टडी को The Journal of the Mechanical Behavior of Biomedical Materials में प्रकाशित किया गया है। रिसर्च के अनुसार, यह झुर्रियां सिर्फ पानी सोखने से नहीं आतीं बल्कि यह हमारी नर्व सिस्टम (Nervous System) की एक एक्टिव प्रक्रिया है।

झुर्रियां क्यों बनती हैं? नर्व सिस्टम की भूमिका

जब आप हाथ या पैर को पानी में कुछ मिनट तक डुबोते हैं, तो त्वचा के स्वेट पोर्स (Sweat Pores) खुल जाते हैं और पानी अंदर चला जाता है। इससे त्वचा में नमक (Salt) का बैलेंस बदल जाता है। यह बदलाव नर्व्स को सिग्नल भेजता है, जो ब्रेन तक पहुंचता है। फिर आपका Autonomic Nervous System — जो हार्टबीट और सांस जैसी इनवॉलंटरी क्रियाओं को कंट्रोल करता है — त्वचा के ब्लड वेसल्स (Blood Vessels) को सिकोड़ देता है। इससे त्वचा की सतह घटती नहीं लेकिन अंदर का वॉल्यूम कम हो जाता है और स्किन में झुर्रियां बन जाती हैं।

हर बार एक जैसी झुर्रियां क्यों?

इस स्टडी में तीन लोगों की उंगलियां 30 मिनट पानी में डुबोई गईं। फिर उनकी झुर्रियों का पैटर्न नोट किया गया। 24 घंटे बाद दोबारा वही प्रक्रिया दोहराई गई और नतीजे चौंकाने वाले थे, झुर्रियां लगभग उसी पैटर्न में दोबारा आईं। इसका मतलब है कि हमारी ब्लड वेसल्स की स्थिति स्थिर रहती है और वे हर बार एक जैसी रिएक्शन देती हैं।

क्या झुर्रियां फायदेमंद भी हैं?

डॉ. जर्मन का कहना है कि ये झुर्रियां सिर्फ एक साइड इफेक्ट नहीं हैं बल्कि इनका एक मकसद भी है। अन्य स्टडीज़ से पता चला है कि जब आपकी उंगलियां झुर्रीदार हो जाती हैं, तो आप गीली चीजें बेहतर तरीके से पकड़ पाते हैं। यह ठीक वैसे ही है जैसे टायर की सतह पर बने ग्रिप्स पानी निकालने में मदद करते हैं।

अगर झुर्रियां नहीं बनतीं तो क्या हो?

अगर किसी के हाथ-पैर पानी में डूबोने पर भी झुर्रियां नहीं बनतीं, तो यह नर्व डैमेज (Nerve Damage) का संकेत हो सकता है। डॉक्टर इस सिंपल टेस्ट को अक्सर नर्व हेल्थ चेक करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।