सार
Hair Fall Control. काफी लंबे समय से देखा जा रहा है कि बालों के झड़ने की समस्या बढ़ती ही जा रही है। कईयों के साथ तो बाल झड़ने के अलावा सफेद होने की समस्या भी है। इनसे निजात पाने के लिए कई लोग महंगे शैम्पू और अन्य प्रोडक्ट यूज करते हैं। हालांकि, इस सबसे हटकर आप कुछ घरेलू उपाय कर बाल झड़ने की समस्या से निजात पा सकते हैं। वैसे, आपको बता दें कि एक नुस्खा तो आपकी रसोई में ही मौजूद हैं। हालांकि, इसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। बता दें कि मेथी दाना बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा दिला सकता है। आइए, जानते हैं कैसे यूज किया जाए मेथी दाना...
कैसे करें मेथी दाने का यूज (How To Use Fenugreek Seeds)
बाल झड़ना कम करना है तो आप मेथी दाने का यूज करें। आप मेथी दाने को सबसे पहले रातभर पानी में भिगोकर छोड़ दें। सुबह इन दानों का पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों की जड़ों से लेकर आखिरी छोर तक अच्छे से लगाएं। बालों में पेस्ट को आप 35-40 मिनट तक रखें। इससे दानों का पेस्ट बालों की जड़ों तक पहुंचेगा और इससे बाल मजबूत होंगे। इसके बाद बालों को पानी से धो लें। इस प्रोसेस को वीक में 2 बार जरूर फॉलो करें। इससे बालों का झड़ना कम होगा, साथ ही बालों में ग्रोथ भी देखने को मिलेगी। वहीं, बालों में डैंड्रफ की समस्या भी धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी।
दही में मिलाकर मेथी दाना को लगाएं बालों में (Use Fenugreek Seeds With Yogurt)
बालों को झड़ने से रोकने के लिए एक और उपाय है। आप मेथी के पेस्ट में 2 चम्मच दही मिलाकर इसे बालों में लगाएं। सारा पेस्ट बालों में लगाने के बाद दोनों हाथों से बालों की अच्छी तरह मसाज करें। इससे पेस्ट पूरे बालों में अच्छे से लग जाएगा। इसके बाद आप इसे 40 से 45 मिनट तक ऐसे ही रहने दें और फिर बाल धो लें। ऐसा करने से ना सिर्फ बाल मजबूत होंगे बल्कि हाइड्रेट होंगे और शाइन भी करेंगे।