Sana Maqbool liver cirrhosis news: टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल को लिवर सिरोसिस हुआ है। जानें इसके कारण, लक्षण और बचाव के तरीके। क्या है इसका इलाज?
Sana Maqbool liver disease: टेलीविजन एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सना मकबूल जो हमेशा मुस्कुराती और खुश मिजाज रहती हैं उन्हें हाल ही में लिवर सिरोसिस होने का पता चला है। मीडिया से बात करते हो उन्होंने कहा- मैं कुछ समय से ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस से पीड़ित हूं, लेकिन हाल ही में हालत और खराब हो गई और मुझे लिवर सिरोसिस का पता चला। मैं मजबूत रहने की कोशिश कर रही हूं। उन्होंने बताया कि इससे बचने के लिए उन्होंने इम्यूनोथेरेपी शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को भी लिवर कैंसर का पता चला था। आइए आपको बताते हैं लिवर सिरोसिस होता क्या है?
क्या होता है लिवर सिरोसिस (What is liver cirrhosis)
लिवर सिरोसिस एक गंभीर लिवर की बीमारी है, जिसमें लीवर की हेल्दी कोशिकाएं धीरे-धीरे खत्म होकर फाइब्रोसिस में बदल जाती है। इससे लिवर के काम करने की क्षमता कम होने लगती है। इसका कोई स्थाई इलाज नहीं है, लेकिन इसे कंट्रोल करने के लिए इम्यूनोथेरेपी दी जाती है। इसके अलावा इन्फ्लेशन, वायरस और अन्य लक्षणों को ध्यान में रखते हुए दवा दी जाती है। गंभीर स्थिति में लिवर ट्रांसप्लांट भी किया जा सकता है।
क्यों होता है लिवर सिरोसिस (Why does liver cirrhosis occur?)
लिवर सिरोसिस कारणों में ज्यादा शराब पीना, हेपेटाइटिस बी या सी वायरस संक्रमण, फैटी लीवर की समस्या, ऑटोइम्यून लिवर डिजीज, वायरल इंफेक्शन या टॉक्सिक चीजों का सेवन और आनुवंशिक बीमारियां शामिल होती हैं।
लिवर सिरोसिस के लक्षण (Liver cirrhosis symptoms)
लिवर सिरोसिस के लक्षण में ज्यादा थकान, पेट में सूजन या दर्द, आंखों का पीला पड़ना, वजन कम होना, उल्टी या मतली, सूजन, खुजली, त्वचा पर रैशेज, आंखों से खून बहाना आदि समस्याएं हो सकती हैं।
लिवर सिरोसिस से कैसे बचाव करें (How to prevent liver cirrhosis)
- शराब से परहेज करें।
- हेपेटाइटिस बी और सी का वैक्सीनेशन लें।
- बैलेंस डाइट लें।
- फैटी लीवर की समस्या से बचें।
- रेगुलर हेल्थ चेकअप कराते रहें।
- शरीर में टॉक्सिक पदार्थों को बढ़ने से रोकें।