Shefali jariwala Death: ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला की कार्डियक अरेस्ट से मौत ने सबको चौंका दिया। जानिए डॉक्टर की रिपोर्ट, मिर्गी और एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट से जुड़े अहम तथ्य।

Shefali jariwala dies of cardiac arrest: 'कांटा लगा' सॉन्ग फेम शेफाली जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट के कारण शुक्रवार की रात को निधन हो गया। एबीपी न्यूज में शेफाली जरीवाला के डॉक्टर ने अहम बातें साझा की। शेफाली के डॉक्टर लंबे समय से उनकी सेहत का ध्यान रख रहे थे। जानिए शेफाली के डॉक्टर ने उनकी सेहत के बारे में अहम जानकारी शेयर की। 

शेफाली जरीवाला नहीं ले रही थीं कोई मेडिसिन

शेफाली के डॉक्टर के हिसाब से एक्ट्रेस पूरी तरह से स्वस्थ थीं। उन्हें किसी भी बीमारी या रोग के बारे में जानकारी नहीं थी जिसका ट्रीटमेंट चल रहा हो। आपको बताते चलें कि 42 साल की अभिनेत्री 5 से 6 वर्ष से एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं लेकिन डॉक्टर का मानना है कि इसका दिल के दौरे या कार्डियक अरेस्ट से कोई संबंध नहीं है। 

शेफाली ले रही थीं एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट

शेफाली लंबे समय से एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं। एंटी एजिंग ट्रीटमेंट में एक नहीं बल्कि कई उपचार शामिल होते हैं। चेहरे से झुर्रियों को कम करने के लिए बोटॉक्स इंजेक्शन,लेजर ट्रीटमेंट, कैमिकल पीलिंग आदि का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही कुछ लोग कॉस्मेटिक सर्जरी, क्रीम, लोशन आदि का इस्तेमाल करते हैं। एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट आम तौर पर जानलेवा नहीं होते हैं। कुछ लोगों में कभी-कभार एंटी एजिंग ट्रीटमेंट के साइडइफेक्ट्स देखने को मिलते हैं।

मिर्गी के कारण हो सकता है कार्डियक अरेस्ट?

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में शेफाली ने शेयर किया था कि उन्हें 15 साल की उम्र से मिर्गी के दौरे आते थे। कई बार तनाव और चिंता के कारण उन्हें दौरे आते हैं। शेफाली का कॉन्फिडेंस दौरों के कारण कम हो गया था। एनसीबीआई (NCBI) के शोध के मुताबिक मिर्गी के मरीज में कार्डियक अरेस्ट का खतरा रेयर होता है।वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन की वजह से ऐसा हो सकता है। इसकी वजह से मरीज की अचानक मौत हो सकती है।

शेफाली जरीवाला के डॉक्टर की मानें तो वो पूरी तरह से स्वस्थ्य थीं। वहीं मिर्गी के कारण कार्डियक अरेस्ट बेहद रेयर होता है। अभी तक कार्डियक अरेस्ट के कारण के बारे में जानकारी नहीं मिली है। अगर आपको भी इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।