Rose Water: बालों की ग्रोथ से नो कॉम्प्रोमाइज! 5 तरह से यूज करें गुलाब जल
अब तक आपने गुलाब जल चेहरे पर ही इस्तेमाल किया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं इसे बालों पर लगाने से भी कई फायदे हैं? कुछ चीज़ों के साथ मिलाकर लगाने से बाल घने और लंबे होते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

1. स्कैल्प पर सीधा लगाएं और मालिश करें।
2. हेयर सीरम में गुलाब जल मिलाकर लगाएं।
3. हेयर मास्क की तरह इस्तेमाल करें।
4. शैम्पू में मिलाएं: आप जो भी शैंपू इस्तेमाल कर रही है उसे कुछ मात्रा में निकाल कर अलग रख लें। अब इसमें करीब दो चम्मच तक गुलाब जल मिलाएं। अब शैंपू से बालों को साफ करें।
5. बाल धोने के बाद: जब बाल धुल लें तो उसके बाद गुलाब जल को हाथ में डालकर बालों में हल्के हाथ लगाएं। ऐसा करने से भी आपके बाल सॉफ्ट एंड सिल्की हो जाएंगे।
प्राकृतिक या घर पर बना गुलाब जल इस्तेमाल करें। घर में गुलाब जल बनाने के लिए आपको गुलाब की पेटल्स यानी की पत्तियां चाहिए होंगी। पत्तियों को एक भगोने में डालें और थोड़ा पानी एड करें। अब गैस में उबालने के लिए रख दें। आपको भागोने के अंदर एक स्टैंड में खाली कटोरी रखनी होगी। भगोने को अच्छी तरीके से आटे की लोई लगाकर ढक दें ताकि भाप बाहर न निकले। करीब 5 से 10 मिनट या 15 मिनट तक पानी उबालने पर स्टीम अंदर रखी कटोरी में इकट्ठी हो जाएगी। इस तरह से आप आसानी से घर में रोज वॉटर बना सकते हैं। हफ़्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करना सबसे अच्छा है।