सार

Shampoos and body soaps: अध्ययनों से पता चला है कि ज़्यादातर महिलाएं जिन साबुन और शैम्पू का इस्तेमाल करती हैं, उनमें कैंसर पैदा करने वाले रसायन ज़्यादा मात्रा में होते हैं।

Shampoos chemicals:  पहले के ज़माने में साबुन, शैम्पू जैसी चीज़ें नहीं होती थीं। लोग ज़्यादातर रीठा, बेसन, नहाने का उबटन, और लूफा इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब ज़माना बदल गया है। ढेर सारे ब्रांड के ढेरों बॉडी केयर प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। नहाने का साबुन, लोशन, शैम्पू जैसी चीज़ें दुकानों में सस्ते दामों पर मिल जाती हैं। ऐसे में हाल ही में सामने आए एक अध्ययन के नतीजों ने सबको चौंका दिया है। महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स में कैंसर पैदा करने वाला फ़ॉर्मल्डिहाइड पाया गया है।

 शैंपू कैमिकल्स रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

एनवायरमेंटल साइंस एंड टॉक्सिकोलॉजी लेटर्स में छपी जानकारी के मुताबिक, अश्वेत और लैटिन अमेरिकी महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में फ़ॉर्मल्डिहाइड छोड़ने वाले रसायन पाए गए हैं।

58% हेयर केयर प्रोडक्ट्स निकले खतरनाक

लॉस एंजिल्स में 70 अश्वेत और लैटिन अमेरिकी महिलाओं पर अध्ययन किया गया। इसमें उनके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले बॉडी केयर प्रोडक्ट्स के बारे में कुछ बातें पता चलीं। इस अध्ययन में एक ऐप के ज़रिए, अध्ययन में शामिल महिलाओं से उनके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले लोशन, साबुन वगैरह की तस्वीरें ली गईं। नतीजों से पता चला कि उनमें से 53% महिलाएं कम से कम एक ऐसा प्रोडक्ट इस्तेमाल करती थीं जिसमें फ़ॉर्मल्डिहाइड छोड़ने वाले रसायन होते हैं। कुछ महिलाएं रोज़ाना या हफ़्ते में एक बार इनका इस्तेमाल करती थीं। इसमें 58% हेयर केयर प्रोडक्ट्स में कैंसर पैदा करने वाले तत्व पाए गए। शैम्पू, लोशन, नहाने के साबुन, और आईलैशेज़ में भी कैंसर पैदा करने वाले तत्व पाए गए।

एनवायरमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी (EPA) पहले ही बता चुकी है कि फ़ॉर्मल्डिहाइड इंसानों की सेहत के लिए नुकसानदेह है। फ़ॉर्मल्डिहाइड छोड़ने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना ख़तरनाक है। इसलिए आप जो भी साबुन, शैम्पू वगैरह ख़रीदें, उनमें मौजूद रसायनों के बारे में पढ़कर ही ख़रीदें। फ़ॉर्मल्डिहाइड जैसे ख़तरनाक पदार्थ छोड़ने वाले प्रोडक्ट्स से दूर रहें।

इन चीजों से बनाएं दूरी

आप जो भी प्रोडक्ट ख़रीदें, अगर उनमें नीचे दी गई चीज़ें हैं तो उन्हें न ख़रीदें।

फ़ॉर्मल्डिहाइड छोड़ने वाले पदार्थ

  • क्वाटरनियम-15, DMDM हाइडैन्टॉइन, इमिडाज़ोलिडिनिल यूरिया, डायज़ोलिडिनिल यूरिया जैसे पदार्थों पर ध्यान दें। इनसे बने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें।
  • इनके अलावा सल्फ़ेट्स (SLS/ SLES), पैराबेंस, फ़्थैलेट्स जैसे पदार्थों से भी बचें।