First satellite surgery: चीन में डॉक्टरों ने उपग्रह की मदद से 5 हजार किमी की दूरी से दो लिवर पेशेंट्स की सफल सर्जरी की। यह चिकित्सा जगत के इतिहास में एक अनोखा और क्रांतिकारी कदम है।

 मेडिकल क्षेत्र के इतिहास से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। चीन की राजधानी बीजिंग में लिवर के दो पेशेंट थे। ल्हासा के पेशेंट को सर्जरी की जरूरत थी लेकिन एक्सपर्ट डॉक्टर 5000 किलो मीटर की दूरी में बैठे थे। लेकिन फिर भी लिवर पेशेंट्स की सर्जरी सफलतापूर्वक की जा सकी। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि बिना डॉक्टर के आखिर ये कैसे संभव हुआ? आइए जानते हैं कैसे लिवर की सर्जरी हजारों मीटर दूर बैठे डॉक्टर ने हैंडिल की। 

चाइनीज डॉक्टर की सैटेलाइट सर्जरी

चीन की सर्जन टीम ने पृथ्वी से 36000 किलोमीटर दूर परिक्रमा कर रहे अपस्टार-6डी सैटेलाइट के माध्यम से सर्जरी की। सर्जनों ने 68 वर्ष के लिवर कैंसर पेशेंट और 56 वर्ष के हैपेटिक पेशेंट का इलाज किया। दोनों ही व्यक्तियों की सर्जरी में 105 से 124 मिनट तक का समय लगा। सर्जरी के दौरान खास बात यह रही कि ब्लड लॉस बहुत कम हुआ। जानकारी के मुताबिक सिर्फ 20 एमएल ब्लड लॉस हुआ और सर्जरी के दौरान किसी भी तरह की जटिलता की बात सामने नहीं आई। सर्जरी इतनी सफल थी कि 24 घंटे के भीतर ही दोनों मरीजों को छुट्टी दे दी गई।

बढ़ गई रोबोट की इफेक्टिव रेंज

ऐसा नहीं है कि अब तक सैटेलाइट सर्जरी की मदद न ली गई हो लेकिन रोबोट की इफेक्टिव रेंज 5,000 किमी से बढ़कर 1,50,000 किमी तक हो गई है। इतनी दूरी से इलाज होने पर नई टेक्नीक का कई क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जा सकेगा। चाहे युद्ध क्षेत्र हो या जहां पर डॉक्टरों की पहुंच मुश्किल हो, ऐसे स्थानों पर सैटेलाइट रोबोटिक सजर्री का इस्तेमाल किया जा सकेगा। ऐसा करने से कई लोगों की जान को बचाया जा सकेगा। 

क्या महंगी होती है रोबोटिक सर्जरी?

अगर पारंपरिक सर्जरी से रोबोटिक सर्जरी की तुलना की जाए तो रोबोटिक सर्जरी महंगी होती है। ये बात सर्जरी के प्रकार, अस्पताल और उस शहर पर निर्भर करता है। कुछ लोगों को शंका रहती है कि रोबोटिक सर्जरी में डॉक्टर नहीं सिर्फ रोबोट ही काम करते हैं। बल्कि यह पूरी तरीके से गलत है। रोबोटिक सर्जरी में सर्जन एक कंसोल से रोबोटिक आर्म को अपने कंट्रोल में रखता है यह आम छोटे कट के माध्यम से शरीर में प्रवेश करती हैं। रोबोटिक सर्जरी से कम दर्द होता है और खून में कम निकलता है। साथ ही तेजी से रिकवरी होती है। वैसे तो हर प्रकार से रोबोटिक सर्जरी को अच्छा माना जाता है लेकिन इसकी भी कुछ कमियां होती है। अगर प्रशिक्षित सर्जन न हो या तकनीकी खराबी आ जाए तो रोबोटिक सर्जरी में खतरा बढ़ जाता है।