सार

Non Cancerous Liver Tumor: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के लिवर में ट्यूमर पाया गया है। जानिए लिवर ट्यूमर के शुरुआती लक्षण जैसे पेट दर्द, वॉमिटिंग, वजन घटाना और थकान को नजरअंदाज न करें।

Liver Tumor Smptoms:टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) को लेकर हैरान करने वाली खबर आ रही है। दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने वीडियो शेयर कर बताया है कि पिछले तीन दिन से एक्ट्रेस अस्पताल में थी। दीपिका के लिवर में ट्यूमर पाया गया है जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इस बात की जानकारी उनके हसबैंड शोएब इब्राहिम ने दी। दीपिका को कुछ दिन से एसिडिटी की समस्या महसूस हो रही थी। जब ब्लड टेस्ट कराया गया तो बॉडी में इन्फेक्शन की जानकारी मिली। सीटी स्कैन करने के बाद लिवर में ट्यूमर के बारे में पता चला। राहत की बात यह है कि कैंसर के खतरे की बात सामने नहीं आई है। जानिए लिवर में ट्यूमर है तो क्या लक्षण दिखाई पड़ते हैं।

लिवर में ट्यूमर के लक्षण (Symptoms of a liver tumor)

पेट में ट्यूमर की समस्या होने पर आमतौर पर लोगों को लक्षण नहीं दिखते हैं। लंबे समय तक पेट में कैंसरस या नॉन कैंसरस ट्यूमर होने पर कुछ लक्षण नजर आ सकते हैं। समस्या बढ़ने पर व्यक्ति को निम्निलिखत लक्षण दिखते हैं।

पेट में दर्द होना

जब लीवर में ट्यूमर का साइज बढ़ जाता है तो आस पास के ऑर्गन में परेशानी पैदा होती है। अपर राइट या लेफ्ट एब्डॉमन में दिक्कत महसूस हो सकती हैं।

वॉमिटिंग आना

अगर आपको खाना खाने के बाद वॉमिटिंग की समस्या हो रही है तो ये लीवर में ट्यूमर की समस्या से जुड़ा हो सकता है। वॉमिटिंग ज्यादातर डायजेशन संबंधी समस्या के कारण होता है लेकिन कई बार ये ट्यूमर से भी जुड़ा हो सकता है। 

वेट लॉस होना

लिवर ट्यूमर होने पर वेट कम होने लगता है। ऐसा भूख की कमी के कारण होता है। अगर पेट दर्द के साथ ही वजन कम हो रहा हो तो ऐसे लक्षण को इग्नोर नहीं करना चाहिए।   

थकान की समस्या

लिवर में ट्यूमर की समस्या होने पर थकान की समस्या महसूस होती हैं। अगर आपको अधिक थकान महसूस हो रही हो तो डॉक्टर से संपर्क कर सकती हैं।