सार

आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) के तहत भारत सरकार का हेल्थकेयर प्रोग्राम, जो 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज प्रदान करता है। आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, और लाभ से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करें।

हेल्थ डेस्क: भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में आयुष्मान भारत योजना भी शामिल है। इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के नाम से भी जाना जाता है। आयुष्मान भारत योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग उठा सकते हैं। देश के करोड़ों लोग आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा रहे हैं। आयुष्मान भारत कार्ड की मदद से 30 हजार से ज्यादा अस्पताल में 5 लाख तक का कैशलेस इलाज कराया जा सकता है। अगर अब तक आपने इस योजना का लाभ नहीं उठाया तो जानिए सभी महत्वपूर्ण बातों के बारे में।

आयुष्मान कार्ड क्या है? (What is Ayushman Card?)

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत रजिस्टर्ड लोगों को आयुष्मान कार्ड दिया जाता है। आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) भारत के 40% गरीबों को फ्री में हेल्थ कवरेज मुहैया कराती है। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर, 2018 को रांची, झारखंड में की थी। योजना के तहत परिवारों को हर साल 5 लाख तक का कैशलेस मुफ्त इलाज कराने की सुविधा दी जाती है। साथ ही महिलाएं फ्री में नॉर्मल डिलीवरी भी करा सकती हैं। कार्ड में 9000 बीमारियों को कवर किया जाता है। ये दुनिया का सबसे बड़ा गर्वनमेंट फंडेड हेल्थकेयर प्रोग्राम है। 

पोर्टल में उपलब्ध फीचर्स  (Features available on the beneficiary portal)

आधार लिंक करें: आयुष्मान कार्ड का लाभ पाने वाले लोग आधार ईकेवाईसी प्रोसेस के बिना दिए गए कार्ड से आधार नंबर लिंक कर सकते हैं। 

मेंबर एड करें: ये फंक्शन लाभ पाने वालो को मौजूदा परिवार में नए सदस्यों को जोड़ने का ऑप्शन देता है।

दोबारा ईकेवाईसी: लाभ पाने वालों के पास नई फोटो और एड्रेस अपडेट करने के लिए ईकेवाईसी प्रोसेस को दोबारा करने का ऑप्शन है। 

स्टेटस चेक करें: इस ऑप्शन की मदद से आयुष्मान कार्ड की स्थिति वेरीफाई की जा सकती है।

आयुष्मान कार्ड के लिए कौन अप्लाई कर सकता है? (Who Can Apply for an Ayushman Bharat Card)

सबसे पहले मन में यही सवाल आता है कि आखिर कौन प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उठा सकता है। जानिए ग्रामीण और शहरी लाभार्थी की पात्रता के बारे में।

ग्रामीण लोगों के लिए एलिजिबिलिटी (PMJAY Eligibility for Rural Households)

  • गांव के निवासी जिनके पास मिट्टी की दीवारों और छत वाला एक कमरे के घर हो। 
  • 16-59 वर्ष की आयु के वयस्क पुरुष सदस्यों के बिना परिवार वाले लोग भी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की पात्रता रखते हैं।
  • विकलांग सदस्यों वाले परिवार भी आवेदन कर सकते हैं। 
  • एससी/एसटी परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र हैं। 
  • ऐसे लोग जो बिना जमीन के हैं और मजदूरी करके भर-पोषण कर रहे हैं। वो भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

शहरी लोगों के लिए एलिजिबिलिटी (PMJAY Eligibility for Urban Households)

कचरा बिनने वाले, भिखारी,घरेलू सहायक,सफाई कर्मचारी, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, मरम्मत कर्मचारी, स्ट्रीट वेंडर आदि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की पात्रता रखते हैं। आप वेबसाइट से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड के बेनिफिट्स (Benefits of Ayushman Card)

  • हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के लिए हर साल प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का कवरेज।
  • 12 करोड़ परिवार यानी करीब 50 करोड़ लोग इस सुविधा का लाभ पा सकते हैं।
  • हॉस्पिटल में कैशलेस और पेपरलेस ट्रीटमेंट।
  • हॉस्पिटल में रहने के लिए ज़्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ते।
  • बिना किसी फाइनेंसियल प्रॉब्लम के जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकती हैं।

आयुष्मान कार्ड के लिए योग्यता? (Eligibility for Ayushman Card)

अगर आपके मन में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की पात्रता या योग्यता को लेकर शंका है तो आप वेबसाइट में जाकर पात्रता संबंधी जांच कर सकते हैं।

  • https://pmjay.gov.in वेबसाइट में जाकर “Am I Eligible” पर क्लिक करें।
  •  इस पर अपना मोबाइल नंबर डालें। 
  • स्क्रीन में कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करें। 
  • अपने आधार और राशन कार्ड का नंबर डालें और सर्च करें।

इन स्टेप्स की मदद से आपको जानकारी मिल जाएगा कि आप प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र हैं या नहीं। अगर आप पात्र हैं तो आयुष्मान कार्ड बनवाकर योजना का लाभ उठाएं।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट्स (Documents Required to Apply for Ayushman Bharat Card)

आयुष्मान कार्ड का आवेदन करने के लिए आपको आधार कार्ड चाहिए। इसके अलावा आप कुछ अन्य दस्तावेजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • परिवार पहचान पत्र
  • आधार कार्ड, राशन कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र
  •  बैंक संबंधी जरूरी डॉक्यूमेंट्स

आयुष्मान भारत कार्ड का रजिस्ट्रेशन (Steps to Registration for an Ayushman Bharat Card)

आयुष्मान भारत कार्ड आप दो तरीकों से बनवा सकते हैं। आप ऑफलाइन या ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड का रजिस्ट्रेशन निम्न स्टेप्स की मदद से करें।

ऑनलाइन आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने की प्रक्रिया (Online Application Process  for Ayushman Bharat Card)

Step:1 प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और मेनू बार पर “Am I Eligible” पर क्लिक करें। इससे आपको पात्रता के बारे में जानकारी मिलेगी।

Step:2 अगर आप योग्य हैं तो लाभार्थी हैं तो NHA पोर्टल पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। आपको वहां लाभार्थी विकल्प चुनना है और अपना मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें। फोन में प्राप्त OTP को डाले और लॉग इन करें।

Step:3 'PMJAY' योजना चुनने के बाद अपना राज्य संबंधित विवरण भरें।

Step:4 सर्च बाय कॉलम में जाकर 'आधार नंबर' चुनें और अपना आधार नंबर टाइप करें।

Step:5 परिवार के सभी सदस्यों की सूची को आयुष्मान कार्ड में लिस्ट किया जाएगा।

Step:6 अगर आयुष्मान भारत कार्ड का स्टेटस जनरेट नहीं हुआ है तो आपको 'Apply Now' के अंतर्गत 'Action' कॉलम में जाना चाहिए।

Step:7 खुद को प्रमाणित करने के लिए आपको अपने आधार नंबर का इस्तेमाल करना होगा। जैसे ही आप आधार नंबर डालेंगे आपके पंजीकृत मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी टाइप कर खुद को प्रमाणित करें।

Step:8 आपको अपने परिवार के अन्य सदस्यों के मोबाइल नंबर के साथ ही संबंधित जानकारी भरनी होगी। आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए विवरण भरें।

सभी जानकारियां स्वीकृत होने के बाद आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

ऑफलाइन आयुष्मान भारत कार्ड प्रोसेस (Offline Application Process for Ayushman Bharat Card)

नजदीकी सरकारी अस्पताल या सूचीबद्ध निजी अस्पताल में जाकर आप आयुष्मान कार्ड बनवाकर इसका लाभ उठा सकते हैं। आधार कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र लेकर आयुष्मान मित्र से मिलें। आयुष्मान मित्र आपसे कुछ जरूरी सवाल पूछेंगे। आपको अस्पताल में जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे।

ऑनलाइन आयुष्मान भारत कार्ड चेक कैसे करें? (How to check Ayushman Bharat card online)

अगर आपने आयुष्मान भारत कार्ड योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया है तो आपको कार्ड की जानकारी ऑनलाइन मिल जाएगी। निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें। 

  • चरण 1:  PMJAY-लाभार्थी पोर्टल में लॉग इन करें।
  • चरण 2: कैप्चा कोड और मोबाइल नंबर डालें और Login' button पर क्लिक करें। मोबाइल पर एक OTP आएगा।
  • चरण 3: OTP फिल करें और दूसरा कैप्चा कोड फिल करें। फिर 'लॉगिन' बटन पर क्लिक करें।
  • चरण 4:'Search By' ऑप्शन में अपना राज्य, जिला, उप-योजना और आइडेंटिफिकेशन मैथड चुनें।
  • चरण 5: अब अपना नाम सर्च करें और'Card Status' कॉलम में PMJAY कार्ड की स्थिति चेक करें।

आयुष्मान ऐप से कैसे चेक करें स्टेटस? (Steps to check status from Ayushman App)

  • चरण 1:  मोबाइल में आयुष्मान ऐप डाउनलोड और ओपन करें।
  • चरण 2: लाभार्थी के रूप में लॉग इन कर पूछी गई जानकारी भरें।
  • चरण 3: लॉग इन करने के बाद, लाभार्थियों (beneficiaries) के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • चरण 4: अपने राज्य का नाम, योजना का नाम और पहचान ऑप्शन जैसे कि PMJAY ID, फैमिली ID या आधार नंबर चुनें। आधार नंबर टाइप करके भी आप आगे बढ़ सकते हैं।
  • चरण 5: आधार नंबर से अटैच आयुष्मान भारत कार्ड की एक लिस्ट स्क्रीन पर दिखेगी। आपको इससे आपने आयुष्मान भारत कार्ड के स्टेटस के बारे में पता चल जाएगा। 

आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड कैसे करें? (Ayushman Card Download)

  • चरण 1: आयुष्मान ऐप या Beneficiary.nha.gov.in पर लाभार्थी के रूप में लॉग इन करें। 
  • चरण 2: अब लाभार्थियों को सर्च करने के लिए एक पेज ओपन होगा। 
  • चरण 3: राज्य, योजना का नाम (PMJAY), PMJAY की आईडी, परिवार आईडी, प्लेस या आधार नंबर का इस्तेमाल कर आप सर्च कर सकते हैं।
  • चरण 4: आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें।
  •  चरण 5: आपको अपने आधार से जुड़ी आयुष्मान कार्ड की एक लिस्ट दिखेगी।
  •  चरण 7: अगर KYC पूरा हो गया है या कार्ड तैयार है तो उनके नाम के आगे डाउनलोड ऑप्शन दिखेगा।
  •  चरण 8: आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आधार नंबर डालना होगा। 
  • चरण 9: प्रमाणीकरण के लिए  OTP मोबाइल पर आएगा। 
  • चरण 10: जैसे ही आप ओटीपी डालेंगे, डाउनलोड पेज खुल जाएगा। अब आप आसानी से आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

आयुष्मान वय वंदना कार्ड क्या है? (Ayushman Vay Vandana Card)

आयुष्मान वय वंदना कार्ड भारत सरकार ने 29 अक्टूबर, 2024 को लॉन्च किया। इस पहल के अंतर्गत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को हेल्थ कवरेज दी जा रही है।

  •  5 लाख तक का हेल्थ कवरेज दिया जाता है।
  • एडिशनल टॉप-अप-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत कवर सीनियर सिटीजन को हर साल 5 लाख तक का एडिशनल टॉप-अप दिया जाता है।
  • केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS), भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS), और आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) जैसी अन्य सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के लाभ पाने वाले मौजूदा या फिर AB PM-JAY के विकल्प को चुन सकते हैं।
  • बीमा के तहत 2,000 से ज्यादा मेडिकल प्रोसीजर की सुविधा मिलती है।

आयुष्मान वय वंदना कार्ड की अचीवमेंट्स (Ayushman Vay Vandana Card Achievements)

आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लॉन्च के दो महीने से भी कम समय में करीब 25 लाख वरिष्ठ नागरिकों को नामांकित किया गया। वहीं 22,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने ₹40 करोड़ से अधिक मूल्य के ट्रीटमेंट की सुविधा प्राप्त की।

आयुष्मान कार्ड में उपलब्ध ट्रीटमेंट (Common Treatments Availed in Ayushman Card)

आयुष्मान कार्ड का लाभ पाने वाले लोगों को लगभग 9000 बीमारियों में फ्री का इलाज दिया जाता है। इसमें कुछ डिफरेंट कंडीशन के लिए ट्रीटमेंट दिए गए हैं, जिनमें शामिल हैं-

  • कोरोनरी एंजियोप्लास्टी
  •  हिप फ्रैक्चर/रिप्लेसमेंट
  •  पित्ताशय की थैली को हटाना
  •  मोतियाबिंद सर्जरी
  •  प्रोस्टेट रिसेक्शन
  •  स्ट्रोक मैनेजमेंट
  •  हेमोडायलिसिस
  •  एंटरिक फीवर
  •  अन्य ज्वर संबंधी बीमारियों के लिए ट्रीटमेंट

आयुष्मान भारत कार्ड हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number for Ayushman Card)

अगर आपको आयुष्मान भारत कार्ड संबंधी किसी भी जानकारी के बारे में जानना है तो आप हेल्पलाइन नंबर 14555 में कॉल कर जानकारी ले सकते हैं। किसी दवा या सेवा संबंधित परेशानी के लिए 1800-111-565 पर भी तुरंत कॉल कर सकते हैं। अगर अस्पताल में आपको अतिरिक्त रुपये मांगे जा रहे हैं तो इससे संबंधित शिकायत दर्ज करें।

ABHA कार्ड क्या है? (What is ABHA card)

ABHA कार्ड हेल्थ के लिए एक डिजिटल आईडी है। इसमें 14 डिजिट नंबर होता है जो स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों को सुरक्षित रखता है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। 

आयुष्मान भारत कार्ड संबंधित जरूरी प्रश्न-उत्तर (FAQs related to Ayushman Card)

प्रश्न: आयुष्मान भारत कार्ड क्या पूरा परिवार इस्तेमाल कर सकता है?

उत्तर: हां आयुष्मान भारत कार्ड का इस्तेमाल पूरा परिवार कर सकता है। परिवार के किसी भी सदस्य को बीमार होने पर लाख तक का मेडिकल कवरेज दिया जाएगा।

प्रश्न: आयुष्मान भारत कार्ड के अंतर्गत क्या कवर होता है? 

उत्तर: द्वितीयक और तृतीयक अस्पताल में भर्ती होने से संबंधित 5 लाख रुपये तक मेडिकल कवरेज आयुष्मान भारत कार्ड में मिलता है। 

प्रश्न: क्या सीनियर सिटीजन आयुष्मान भारत कार्ड के लिए योग्य हैं?

उत्तर: सभी सीनियर सिटीजन जिनकी उम्र 70 साल या उससे अधिक है, वह आयुष्मान भारत कार्ड का लाभ उठा सकते हैं।

प्रश्न: क्या आयुष्मान भारत कार्ड से कैशलैस ट्रीटमेंट मिलता है?

उत्तर: जी हां! जो हॉस्पिटल आयुष्मान भारत योजना की सुविधा प्रदान करते हैं, वह कैशलैस ट्रीटमेंट देते हैं। यानी कि किसी भी बीमार व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में पैसे जमा करने की जरूरत नहीं। सिर्फ कार्ड की मदद से ही 5 लाख के अंदर तक का इलाज हॉस्पिटल में किया जाएगा। 

प्रश्न: क्या आयुष्मान भारत योजना कार्ड की मदद से मेडिकल के सभी खर्चों की सुविधा ली जा सकती है?

उत्तर: ऐसा बिल्कुल नहीं है। आयुष्मान भारत योजना कार्ड की मदद से सभी तरह के स्वास्थ्य सेवा खर्चे को कवरेज नहीं मिलता है। यह सेवा केवल 5 लाख तक का कवरेज प्रदान करती है। अगर किसी व्यक्ति को ऐसी बीमारी है जिसका खर्चा 5 लाख से ज्यादा है तो आयुष्मान भारत कार्ड आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं कर पाएगा। वहीं निजी स्वास्थ्य बीमा कंपनियां व्यापक कवरेज देते हैं। जिसमें 6 करोड़ तक की राशि भी चुनी जा सकती है। अगर आपको ज्यादा कवरेज चाहिए तो निजी स्वास्थ्य बीमा कंपनी का कवरेज लेना चाहिए।

प्रश्न: आयुष्मान भारत योजना कार्ड इस्तेमाल न करने पर एक्सपायर हो जाता है?

उत्तर: 1 साल में कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो यह कार्ड एक्सपायर नहीं होता। कार्ड अपने आप रिन्यू हो जाता है। यानी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप जब भी चाहे कार्ड का इस्तेमाल कर सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपका कार्ड बन चुका है तो किसी जरूरतमंद को भी इसकी जानकारी दे सकते हैं। ऐसा करने से व्यक्ति सरकारी योजना का लाभ आसानी से उठा पाएगा।