भूलकर भी ना फेंकें करेले के छिलके, जानिए इसके 6 Magical Use
Bitter gourd peel benefits: करेले के छिलके को अक्सर फेंक दिया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं इसमें कई पोषक तत्व होते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद हैं? डायबिटीज कंट्रोल से लेकर इम्यूनिटी बूस्ट तक, करेले के छिलके के अनगिनत उपयोग हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
डायबिटीज कंट्रोल पाउडर
करेले के छिलके में कैरेंटिन और पोलिपेप्टाइड-पी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करते हैं। आप करेले के छिलके को सुखाकर इसका पाउडर बना लें और रोज सुबह गुनगुने पानी के साथ इसका सेवन करें।
नेचुरल क्लींजर के रूप में करें इस्तेमाल
करेले के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी पाया जाता है, जो त्वचा की गंदगी को हटाकर उसे चमकदार और ग्लोइंग बनाता है। आप करेले के छिलके को पीसकर उसमें गुलाब जल मिलाकर फेस पैक बनाएं।
हेयर टॉनिक के रूप में करें इस्तेमाल
करेले के छिलकों का इस्तेमाल आप बालों की जड़ों में कर सकते हैं। इससे डैंड्रफ को कम करने में मदद मिलती है और यह स्कैल्प के लिए नेचुरल टॉनिक का काम भी करता है।
काढ़े के रूप में करें इस्तेमाल
करेले के छिलके को पानी में उबालकर, छानकर ठंडा कर लें और इसे रोज सुबह पिएं। इससे पाचन सुधरता है और पेट की सफाई भी होती है।
सब्जी या पराठे में मिलाएं
करेले के छिलके में नमक डालकर इसके कड़वेपन को निचोड़ लें और इसके बाद करेले के छिलके को पीसकर या बारीक काटकर आप सब्जी पराठा या थेपला बनाते समय इसे मिल सकते हैं।
इम्यूनिटी बूस्टर ड्रिंक
करेले के छिलकों में फाइटोन्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, जो शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं। आप करेले के छिलकों को तुलसी, अदरक और नींबू के साथ मिलकर स्मूदी या डिटॉक्स ड्रिंक बनाकर इसका सेवन कर सकते हैं।