सार
Benefits of eating ragi roti: मास्टरशेफ संजीव कपूर के सीक्रेट हैक से जानें कैसे बनाएं रूई जैसी नरम रागी रोटी जो घंटों बाद भी सॉफ्ट रहे! रागी के आटे को चावल के आटे की तरह तैयार करें और गरम पानी में नमक और घी डालकर आटा गूंथ लें।
How to make soft ragi roti: रागी खाना हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है, यह तो हम सभी जानते हैं। यह फाइबर, आयरन और कैल्शियम से भरपूर होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है। पाचन तंत्र को बेहतर करता है और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी मदद करता है, इसलिए सादी रोटी की जगह रागी की रोटी खाने की सलाह दी जाती है। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि जब हम घर में रागी की रोटी बनाते हैं तो यह कुछ ही समय में सूख कर पापड़ जैसी कड़क हो जाती है, फिर इसे खाना मुश्किल होता है। ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं मास्टरशेफ संजीव कपूर का ऐसा हैक जिससे घंटों रखने के बाद भी आपकी रागी की रोटियां रुई की तरह सॉफ्ट और नरम रहेगी।
रागी की रोटी को सॉफ्ट बनाने का हैक (Sanjeev Kapoor ragi roti tips)
इंस्टाग्राम पर ig_foodlink नाम से बने पेज पर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ संजीव कपूर का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं। इस वीडियो में वह बता रहे हैं कि कैसे आप रागी की रोटियां बनाएं जिससे वह सॉफ्ट और फ्लफी बनी रहे। उन्होंने बताया कि रागी की रोटी बनाने के लिए जैसे चावल के आटे को तैयार किया जाता है ठीक इसी तरह से रागी के आटे को भी तैयार करें। इसके लिए आप एक कप पानी को गर्म करें, जब ये उबलना शुरू हो जाए तो इसमें स्वाद अनुसार नमक और एक चम्मच घी जरूर डालें। अब इसमें एक से डेढ़ कप रागी का आटा डालें और अच्छी तरह से मिक्स करके ढक कर 5 मिनट के लिए रख दें। इसके बाद डो को नीट करके इसकी रोटी या पराठे बनाएं।
रागी की रोटी बनाने का तरीका (Cotton soft ragi roti recipe)
रागी का आटा (फिंगर मिलेट आटा)– 1 कप
पानी-1 कप (आवश्यकतानुसार)
नमक- स्वादानुसार
घी या तेल- सेंकने के लिए
रागी रोटी बनाने की विधि (Ragi roti recipe step by step)
- एक बर्तन में पानी गर्म करें, जब ये गर्म हो जाए तो नमक और घी डालें।
- रागी का आटा लें और अच्छे से मिक्स करके नरम और चिकना आटा गूंथ लें।
- आटे को 5-10 मिनट के लिए ढककर रख दें, ताकि वह सेट हो जाए।
- आटे की छोटी-छोटी लोइयां बना लें।
- चकले पर सूखा रागी आटा लगाकर धीरे-धीरे बेल लें।
- तवा गरम करें। अब रोटी को तवे पर डालें। जब एक साइड थोड़ी पक जाए, तो पलट दें।
- दूसरी तरफ से भी पकने पर थोड़ा-सा घी या तेल लगाएं और दोनों ओर से सेक लें।
- गरमागरम रागी रोटी को घी, मक्खन, दही या किसी भी सब्जी के साथ परोसें।