- Home
- States
- Uttar Pradesh
- आपकी साथी के साथ सेक्सुअल हरासमेंट हो तो क्या करेंगी...ऐसे सवालों का जवाब दे ये बनीं PCS
आपकी साथी के साथ सेक्सुअल हरासमेंट हो तो क्या करेंगी...ऐसे सवालों का जवाब दे ये बनीं PCS
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हाल ही में UPPCS 2017 का रिजल्ट घोषित किया। इस भर्ती में 22 डिप्टी कलेक्टर और 90 डिप्टी एसपी समेत पीसीएस संवर्ग के 27 प्रकार के 676 पदों पर चयन किया गया है। प्रतापगढ़ की रहने वाली पूजा सिंह भी इसमें सिलेक्ट हुई हैं। इंटरव्यू में उनसे कई ओपिनियन बेस्ड सवाल पूछे गए थे। hindi.asianetnews.com से खास बातचीत में पूजा ने इंटरव्यू में पूछे गए कुछ सवालों को शेयर किया।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15
)
जवाब: पहले मैं इसकी जांच करूंगी कि ये आरोप सही है या नहीं। अगर आरोप सही निकला तो मैं इंटरनल कमेटी में शिकायत कर सख्त से सख्त एक्शन लूंगी। चाहे आरोपी मेरा सीनियर ही क्यों न हो।
25
जवाब: ये दकियानूसी बातें हैं। अगर धार्मिक भावनाओं की बात करें तो महिलाओं को हनुमान मंदिर में भी उसी तरह पूजा करनी चाहिए जैसे वह अन्य मंदिरों में करती हैं।
35
जवाब: बचपन से ही मेरे मौसा मेरे आदर्श रहे हैं। वह पश्चिम बंगाल के डीजीपी रह चुके हैं। उनसे मैंने काफी प्रेरणा ली है। जरूरतमंद लोगों की मदद करने में मुझे बहुत खुशी होती है। बचपन से ही मैं समाज के लिए कुछ करना चाहती हूं।
45
जवाब: पीएम नरेंद्र मोदी जब अमेरिका गए थे, तो वहां UNG की समिट हुई थी। उस समय उन्होंने घोषणा की थी कि रिन्यूएबल एनर्जी जो हमारा टारगेट था 175 गीगावॉट, वो भारत ने कम्प्लीट कर लिया है। अब हम उसे बढ़ाकर 450 गीगावॉट करने जा रहे हैं।
55
जवाब: सरकारी स्कूलों में सुधार की जरूरत है। वहां के शिक्षकों को ज्यादातर डिजिटल एजुकेशन पर फोकस करना चाहिए। हाल ही में प्रेरणा ऐप आया है। इन सब पर ध्यान देकर शिक्षा का स्तर सुधारा जा सकता है।