- Home
- Entertainment
- Bollywood
- HBD Rambha : सलमान खान, गोविंदा के साथ सुपरहिट फिल्मों की एक्ट्रेस ने की थी सुसाइड की कोशिश, देखें सच
HBD Rambha : सलमान खान, गोविंदा के साथ सुपरहिट फिल्मों की एक्ट्रेस ने की थी सुसाइड की कोशिश, देखें सच
एंटरटेनमेंट डेस्क : आज यानि 5 जून को एक्ट्रेस रंभा (Rambha) का जन्मदिन है। रंभा कई हिट फिल्मों में लीड एक्ट्रेस केतौरपरकाम कर चुकी हैं। वे सलमान खान (Salman Khan) के साथ मूवी ‘जुड़वा’ (Judwaa) में नज़र आई थी। वैस रंभा दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस थीं, वे बॉलीवुड में काफी सफल साबित हुईं। 90 के दशक में क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता (Kyo Kii... Main Jhuth Nahin Bolta), जानी दुश्मन (Jaani Dushman), घरवाली-बाहरवाली (Gharwali Baharwali), क्रोध (Krodh), बेटी नम्बर 1 (Beti No.1) जैसी फिल्मों में काम किया था। रंभा ने सलमान खान के सहित इन सुपर स्टार के साथ बड़ी हिट फिल्में दी हैं....
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
रंभा ने सलमान खान (Salman Khan) के साथ ‘जुड़वा’ (Judwaa) में मूवी में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया था। इस चुलबुली एक्ट्रेस की उस समय खूब चर्चाएं होती थी।
वहीं उन्होंने अजय देवगन (Ajay Devgn)के साथ भी काम किया है। रंभा (Rambha), अजय देवगन और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की फिल्म जंग को टी रामा राव ने डायरेक्ट किया था। मूवी मे आदित्य पंचोली, सदाशिव अमरापुरकर, सुजाता मेहता ने भी अहम किरदार अदा किए थे।
गोविंदा (Govinda) के साथ सुपरहिट फिल्म घरवाली- बहरवाली में काम किया था। इस फिल्म मे शिल्पा शेटी भी थी। वहीं रंभा ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ भी उन्होंंने फिल्में की हैं।
रंभा ने साल 2010 में श्रीलंका के तमिल कारोबारी इंद्रकुमार पथमनाथन से शादी कर अपना घर बसा लिया था। वही जानकारी के मुताबिक वे अपने परिवार के साथ कनाडा में बस गई हैं।
रंभा का एक बेटा और दो बेटियां हैं। वे अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं। हालांकि शादी से पहले ऐसा सुनने में आया था कि उन्होंने सुसाइड की कोशिश की थी। हालांकि इसे अफवाह बताया जाता है।
ये भी पढ़ें
TRP में टीवी शोज की बैंड बजाने आ रहे ये 7 रियलिटी शोज, बदल जाएगा पूरा गणित, दिलचस्प होगा मुकाबला
पानी में लगाई शहनाज गिल ने आग, पूल में ऐसे पोज देकर बढ़ाई हलचल, कईयों के छूटे पसीने, 6 PHOTOS
साल 2008 में रंभा को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था, इसको लेकर ही रूमर फैला था कि उन्होंने खुदकुशी करने की कोशिश की है। हालांकि इसके पीछे कोई कारण नहीं बताया गया था।
वहीं रंभा ने ऐसी किसी भी बात से इंकार किया था, उन्होंने कमजोरी की वजह से अस्पताल में भर्ती होने की वजह बताई थी। उन्होंने इस खबर पर आश्चर्य भी जताया था।
ये भी पढ़ें-
8 Bold Photos में देखें कातिलानी अदाओं वाली ऋतिक रोशन की इस बहन को, करने जा रही बॉलीवुड में डेब्यू
रंभा अब फिल्मों से दूर है। लेकिन उनकी लाजबाव अदाकारी और बेहद खूबसूरत मुस्कान को लोग आज भी याद करते हैं।
ये भी पढ़ें-
जब 47 साल बड़े अमिताभ बच्चन संग लिपलॉक कर 18 की जिया खान ने मचाई थी खलबली, इस कारण खत्म की थी जिंदगी
निराश करते हैं अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज के एडवांस बुकिंग के आंकडे, कमाई को लेकर उठ रहे सवाल