MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA २०२५
  • Home
  • Entertainment
  • Bollywood
  • अजय देवगन इस साल तीन 200 करोड़ी फ़िल्में देने वाले अकेले स्टार, 'दृश्यम 2' ऐसी 5वीं बॉलीवुड फिल्म

अजय देवगन इस साल तीन 200 करोड़ी फ़िल्में देने वाले अकेले स्टार, 'दृश्यम 2' ऐसी 5वीं बॉलीवुड फिल्म

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) ने कमाई का शानदार सफ़र जारी रखते हुए वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस (Box office) पर 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही यह दुनियाभर में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई करने वाली इस साल बॉलीवुड की पांचवीं और अजय देवगन की दूसरी  बॉलीवुड फिल्म बन गई है। वैसे अगर सभी इंडियन फिल्मों की बात करें तो यह अजय देवगन की इस साल की तीसरी ऐसी फिल्म है, जिसने दुनियाभर में कमाई का 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया है। इसके साथ अजय देवगन बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे मेल एक्टर बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्डवाइड तीन 200 करोड़ी फ़िल्में दी हैं।  एक ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 10 दिन में वर्ल्डवाइड ग्रॉस 203 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। नीचे की स्लाइड्स में जानिए फिल्म का बजट, इंडिया में इसका ग्रॉस कलेक्शन और वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली बाकी 4 बॉलीवुड फ़िल्में कौन सी हैं और यह अजय देवगन कि इस साल की तीसरी 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन पार करने वाली फिल्म कैसे हुई... 

Gagan Gurjar | Published : Nov 28 2022, 06:29 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
16
Asianet Image

कुमार मंगत पाठक ने 'दृश्यम 2' का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार के साथ मिलकर किया है। फिल्म इसी नाम से बनी मोहनलाल स्टारर मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक और 2015 में रिलीज हुई 'दृश्यम' की सीक्वल है। लगभग 50-60 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म में तब्बू (Tabu), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), श्रिया सरन (Shriya Saran), इशिता दत्ता (Ishita Dutta) और मृणाल जाधव (Mrunal Jadhav) की भी अहम भूमिका है। ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक़, भारत में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन लगभग 170 करोड़ रुपए हो गया है, जबकि ओवरसीज मार्केट में इसका ग्रॉस कलेक्शन 33 करोड़ रुपए है। इस तरह टोटल ग्रॉस कलेक्शन 203 करोड़ रुपए हुआ।

26
Asianet Image

इस साल वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' थी, जो 25 फ़रवरी को रिलीज हुई थी। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट की महत्वपूर्ण भूमिका थी, जबकि अजय देवगन का इसमें एक्सटेंडेड कैमियो था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 211 करोड़ रुपए कमाए थे।

36
Asianet Image

'द कश्मीर फाइल्स' वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का मार्क छूने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म थी। अनुपम खेर स्टारर यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी, जिसे विवेक रंजन अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 341 करोड़ रुपए कमाए थे।

46
Asianet Image

कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 2' इस साल दुनियाभर में 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाली तीसरी फिल्म थी। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 266 करोड़ रुपए कमाए थे। यह फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

56
Asianet Image

वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाली चौथी फिल्म रणबीर कपूर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' थी। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 9 सितम्बर को रिलीज हुई थी और दुनियाभर में इसका ग्रॉस कलेक्शन लगभग 431 करोड़ रुपए रहा था।

66
Asianet Image

'दृश्यम 2' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के अलावा अजय देवगन की एक अन्य फिल्म, जिसने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार किया, 'RRR' है। 24 मार्च 2022 को रिलीज हुई राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म में अजय देवगन का एक्सटेंडेड कैमियो था। एसएस राजामौली के निर्देशन वाली इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 1150 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था।

नोट : एक्ट्रेसेस में आलिया भट्ट इकलौती बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई करने वाली तीन फ़िल्में (गंगूबाई काठियावाड़ी, RRR और ब्रह्मास्त्र) दी हैं।

और पढ़ें...

पिता के अंतिम संस्कार पर महेश बाबू ने क्यों नहीं मुंडवाया सिर? 13 दिन बाद सामने आई चौंकाने वाली वजह

5 PHOTOS: मलाइका अरोड़ा ने नए फोटोशूट में दिखाईं हॉट अदाएं, लोग बोले- 50 साल की बुड्ढी औरत

रणवीर सिंह की 'Cirkus' का दूसरा टीजर देख भड़के लोग, बोले- ये क्या बना दिया बे?

KGF Chapter 2 के ओपनिंग कलेक्शन से भी आधी रही 'भेड़िया' की 3 दिन की कमाई, मंडे को असली अग्निपरीक्षा

 

Gagan Gurjar
About the Author
Gagan Gurjar
गगन पत्रकारिता क्षेत्र में सितंबर 2010 से कार्यरत हैं। मई 2022 से Asianet News Hindi में ये कार्यरत हैं। वर्तमान में वे डिप्टी न्यूज एडिटर हैं और एंटरटेनमेंट टीम को लीड कर रहे हैं। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में M.Sc और मीडिया स्टडीज में M.Phil किया है। वे मनोरंजन जगत से जुड़े मुद्दों और समसामयिक विषयों पर लिखने में रुचि रखते हैं। उनसे gagan.gurjar@asianetnews.in संपर्क किया जा सकता है। Read More...
अजय देवगन
 
Recommended Stories
Top Stories