- Home
- Entertainment
- Bollywood
- KL Rahul और अथिया शेट्टी की शादी की तारीख तय ! रणबीर- आलिया भट्ट की कॉलोनी में रहेगा कपल
KL Rahul और अथिया शेट्टी की शादी की तारीख तय ! रणबीर- आलिया भट्ट की कॉलोनी में रहेगा कपल
एंटरटेनमेंट डेस्क, Big update on KL Rahul and Athiya Shetty wedding : केएल राहुल और अथिया शेट्टी अगले 3 महीने में शादी के बंधन में बंध जाएंगे, मीडिया रिपोर्टस में ऐसा कहा गया था। वहीं इस पर अथिया ने इस पर तंज कसते हुए कहा था कि यह सच नहीं है, "मुझे आशा है कि मुझे इस शादी में इनवाइट किया गया है जो 3 महीने में होने जा रही है। कुछ मीडिया में ऐसी खबरें प्रचारित की गई थी कि के एल राहुल और अथिया साल 2022 की सर्दियों शादी करने जा रहे है। देखें ये बेहद चर्चित कपल कब एक दूसरे को जीवनभर अपनाने के लिए तारीख तय कर चुका है....
- FB
- TW
- Linkdin
)
वहीं ताज़ा अपडेट के मुताबिक बॉलीवुड की चर्चित स्टार और टीम इंडिया के शानदार प्लेयर साल 2023 में शादी कर सकते हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक ये शादी की प्लानिंग अब शुरू हो गई है। जब तक कि राहुल और अथिया की फैमिलीइस प्लान में चेंज नहीं करते, ये शादी 2023 की शुरुआत में हो रही है।
ये शादी अगले साल जनवरी या फरवरी में हो सकती हैं। अभी तारीख और जगह फाइनल नहीं हुई है। हालांकि शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
अथिया और केएल राहुल शादी के बाद मुंबई के आलीशान पाली हिल में संधू पैलेस बिल्डिंग में रहेंगे। ये इमारत निर्माणाधीन है। वहीं शादी के बाद रणबीर कपूर-आलिया भट्ट का घर वास्तु बिल्डिंग से यह सिर्फ 2 बिल्डिंग दूर है।
अथिया और राहुल तीन साल से अधिक समय से डेटिंग कर रहे हैं । दोनों ने अहान शेट्टी की पहली फिल्म तड़प के प्रीमियर में अपने रिश्ते को कंफर्म किया था। दरअसल सुनील शेट्टी ने अपने होने वाले दामाद को ग्रुप फोटो में शामिल किया था।
अथिया अब राहुल के साथ उनके कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दौरों पर उनके साथ होती है। हाल ही में, वह भी उनके साथ जर्मनी गई थी, जहां केएल राहुल की सर्जरी हुई थी। अथिया ने उनकी बहुत देखभाल की थी।
जाहिर तौर पर यह शादी से पहले अथिया को के एल राहुल की चिंता कुछ ज्यादा होने लगी है। जैसा कि यहां कहा गया है, यह अगले साल जनवरी या फरवरी में होने वाला है।
बता दें कि अथिया ने एक फिल्म और एक वेब शो साइन किया है। तो, वह अब काम में व्यस्त होने जा रही है। उन्हें वापस स्क्रीन पर देखना उनके फैंस के लिए अच्छा होगा।
और पढ़ें...
'पोन्नियिन सेल्वन' के डायरेक्टर मणि रत्नम की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती कराया गया
बहन की गैरमौजूदगी में उनके बॉयफ्रेंड संग डिनर पर गईं कृति सेनन, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स