Athiya Shetty reacts to wedding with KL Rahul : अथिया और केएल राहुल ने बांद्रा में एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में पूरी मंजिल बुक कर ली है। वहीं अथिया ने कहा कि यह सच है कि वह एक नए घर में जा रही है लेकिन वह इसे अपने माता-पिता सुनील शेट्टी और माना शेट्टी और भाई अहान शेट्टी के साथ शेयर कर रही है।