टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के कलाकार संजीव सेठ और लता सभरवाल ने 16 साल बाद अलग होने का फैसला किया है। लता ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की है।
टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के माता-पिता की भूमिका निभाने वाले एक्टर संजीव सेठ और लता सभरवाल ने शादी के 16 साल बाद अलग होने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी लता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। ऐसे में इस खबर को सुनकर उनके फैंस हैरान रह गए हैं।
लता सभरवाल का खुलासा
लता ने इंस्टाग्राम पर संजीव सेठ से अलग होने की घोषणा करते हुए लिखा, 'लंबी चुप्पी के बाद, अब मैं ऐलान करती हूं कि मैं (लता सभरवाल) अपने पति (संजीव सेठ) से अलग हो गई हूं। मुझे एक प्यारा बेटा देने के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं। मैं उन्हें उनकी आने वाली लाइफ के लिए शुभकामनाएं देती हूं। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि कृपया मेरा और मेरे परिवार की शांति का सम्मान करें और इस बारे में कोई सवाल न पूछें या फोन न करें। आपका बहुत-बहुत आभार।'
आपको बता दें कि लता और संजीव ने टेलीविजन के सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के माता-पिता (हिना खान का किरदार) की भूमिका निभाई थी। दोनों की मुलाकात शो के सेट पर हुई थी और फिर साल 2009 में दोनों ने शादी कर ली थी। इस शादी से उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम आरव है। लता से पहले, संजीव ने साल 1993 से 2004 तक एक्ट्रेस रेशम टिपनिस से शादी की थी और उस शादी से उनकी एक बेटी ऋषिका और एक बेटा मानव है।
लता-संजीव का वर्कफ्रंट
इस बीच, टीवी शोज से साथ-साथ लता कई बॉलीवुड फिल्में जैसे इश्क विश्क, विवाह और प्रेम रतन धन पायो में भी दिखाई दे चुकी हैं। हालांकि, वो ये रिश्ता क्या कहलाता है और ये रिश्ते हैं प्यार के में राजश्री गोयल माहेश्वरी के किरदार के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती हैं। वहीं साल 2021 में, लता ने टीवी शोज छोड़ने का फैसला किया और ओटीटी में तरफ रुख करने का फैसला किया।
दूसरी ओर, संजीव ने आशीर्वाद, करिश्मा का करिश्मा और वो रहने वाली महलों की जैसे टेलीविजन शो में काम किया है। वहीं उन्होंने जुनैद खान की महाराणा प्रताप से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, जिसमें जयदीप अहलावत भी लीड रोल में थे। वहीं वो जल्द ही दे दे प्यार दे 2 में नजर आएंगे।