YRKKH: रूही को इस वजह से खरी खोटी सुनाएगा अरमान, आएंगे भयानक TWIST
रूही अरमान को पाने की कोशिशों में लगी है, जबकि अभीरा को अभीर और चारु के रिश्ते का सच पता चल जाएगा। क्या होगा जब अभीरा और रूही आमने-सामने होंगी? पोद्दार हाउस में जश्न के बीच नए राज खुलेंगे।
- FB
- TW
- Linkdin
)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रूही, अरमान को पाने के लिए चालें चल रही है। वहीं अभीरा को चारु और अभीर के अफेयर के बारे में पता चल जाएगा।
अब शो में दिखाया जाएगा कि पोद्दार हाउस में सेलिब्रेशन होगा, जिसके लिए अभीरा तैयार होगी। इसके बाद अभीरा किचन में अरमान का फेवरेट फ्रूट लेकर जाएगी। इस दौरान वहां पर रूही आ जाएगी।
यह देखकर रूही फल काटने को कहेगी, तो अभीरा उसे मना कर देगी। इससे रूही, अभीरा से चिढ़ जाएगी। इसके बाद अगले दिन कावेरी का बर्थडे होगा। इस दौरान अभीरा, कावेरी से नई शुरुआत करने के लिए कहेगी।
इसके बाद सभी लोग कावेरी की बर्थडे पार्टी में जमकर मस्ती करेंगे। इस दौरान रूही, अरमान के साथ डांस करने आ जाएगी। हालांकि, अरमान को यह सब अरमान को बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा और वो रूही को खरी खोटी सुना देगा।
अरमान कहेगा कि प्रेग्नेंट होने के बावजूद तुम डांस क्यों कर रही हो। वहीं दूसरी तरफ स्वर्णा, कृष और काजल अभीर और चारु की रोमांटिक बातें सुन लेंगे और शॉक हो जाएंगे।
इसके बाद दिखाया जाएगा कि कियारा को बहुत तेज बुखार होगा, ऐसे में अभीर उसके पास जाएगा, तो कियारा, अभीर को तलाक देने से मना कर देगी, जिससे वो काफी परेशान हो जाएगा।