YRKKH Drama: अरमान-अभीरा को दूर करने के लिए रूही करेगी इस शख्स का इस्तेमाल
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: रूही, अरमान को अपना बनाने के लिए नई चालें चल रही है। अभीरा को जलन होती देख, अरमान रूही की मदद करता है और उसे चूड़ी पहनाता है। रूही को लगता है कि अरमान भी उससे प्यार करता है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रूही अपनी ही बहन के पति को छीनना चाह रही है। ऐसे में वो अरमान को अपना बनाने के लिए खूब चाल चल रही है।
अब शो में दिखाया जा रहा है कि राम नवमी की पूजा अरमान-अभीरा करते हैं। यह देखकर रूही को खूब जलन होती है। इसके बाद अभीरा, रूही को चूड़ियां देगी, जिसे वो पहन नहीं पाएगी।
ऐसे में अरमान, रूही की मदद करने आएगा और उसे चूड़ी पहना देगा। इसके बाद वो कहेगा कि वो हमेशा रूही का ध्यान रखेगा, क्योंकि आखिरी समय पर उसने रोहित से यह वादा किया था।
यह सुनकर रूही को लगेगा कि शायद अरमान भी उससे प्यार करता है। इसके बाद रूही अपने बेटे दक्ष को अरमान की फोटो दिखाकर पापा बुलवाने की कोशिश करेगी।
वहीं इसके बाद अरमान, अभीरा रोमांस कर रहे होंगे, तो रूही, दक्ष को वहां भेद कर उनके रोमांस में दखल देगी। ऐसे में देखना खास होगा कि इन सारी चीजों में अभीरा कैसे मैनेज करेगी।