सार

चाकूबाजी कांड के बाद सैफ अली खान ने कतर के दोहा में एक लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदी है। सैफ ने इसे 'घर से दूर दूसरा घर' बताया और इसकी सुरक्षा, खूबसूरती की तारीफ की। वे परिवार के साथ यहां समय बिताने को उत्सुक हैं।

Saif Ali Khan New Property In Qatar: छोटे नवाब के नाम से मशहूर सैफ अली खान ने क़तर में नया घर खरीदा है। मुंबई स्थित अपार्टमेंट में चाकूबाजी कांड के तीन महीने बाद सैफ ने ना केवल यह प्रॉपर्टी खरीदी, बल्कि उन्होंने सार्वजनिक तौर पर इस बात को स्वीकार भी किया। इतना ही नहीं, सैफ अली खान ने क़तर वाली प्रॉपर्टी को लेकर यह भी कहा कि यह बेहद सुरक्षित है। दरअसल, सैफ हाल ही में अलफर्डन ग्रुप द्वारा आयोजित एक प्रेस इवेंट में बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस प्रॉपर्टी में ऐसा क्या है, जिसके चलते वे इसे खरीदने पर मजबूर हो गए। सैफ ने बातचीत के दौरान कतर की सुरक्षा, खूबसूरती और भारत के साथ इसकी घनिष्ठता की तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि अपने क़तर प्रवास के दौरान उन्होंने वहां ना केवल सुरक्षित महसूस किया, बल्कि उन्हें घर से दूर घर जैसा अनुभव हुआ।

सैफ अली खान ने कतर में कहां खरीदी हैं नई प्रॉपर्टी

सैफ अली खान ने प्रेम इवेंट के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने हाल ही में जो नई लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदी है, वह क़तर के दोहा के सेंट मार्सा अरबिया आइलैंड, द पर्ल में स्थित है।

सैफ अली खान का नई प्रॉपर्टी में रहने का अनुभव

सैफ अली खान ने प्रेस इवेंट में नई प्रॉपर्टी में रहने का अनुभव शेयर करते हुए कहा, "हॉलिडे होम या सेकंड होम के बारे में सोचिए। कुछ चीजें हैं, जिनके बारे में मैं सोचता हूं। एक तो यह कि यह बहुत दूर नहीं है और यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है। और दूसरी और सबसे जरूरी बात यह है कि यह बेहद सुरक्षित है और यहां रहना बहुत अच्छा लगता है। एक आइलैंड के अंदर दूसरे आइलैंड का कॉन्सेप्ट भी बहुत लग्जरियस और खूबसूरत है और यह रहने के लिए बहुत प्यारी जगह है। जब आप यहां होते हैं और जो एहसास होता है, वह बहुत महत्वपूर्ण चीज है। व्यू, खाना, लाइफस्टाइल और जिंदगी जीने की चाल ऐसी चीजें हैं, जिनके चलते मैंने यह फैसला लिया है।"

सैफ अली खान ने क़तर वाले घर को दूसरा घर बताया

सैफ अली खान ने क़तर वाली प्रॉपर्टी को घर से दूर दूसरा घर बताते हुए कहा, "मैं वहां कुछ काम से गया था और किसी चीज़ की शूटिंग कर रहा था। मैं उस प्रॉपर्टी में रहा और मुझे लगा यह अद्भुत है और इसमें प्राइवेसी और लग्जरी दोनों का मेल कुछ ऐसा था, जो मुझे बेहद पसंद आया। फिर खाना, जिस तरह से मैन्यू को क्युरेट किया गया, ऐसी कई चीजें थीं। कम शब्दों में कहूं तो यह घर के बाहर घर जैसा था, इसलिए यह बेहद आसान रहा। सबसे जरूरी बात यह है कि अगर आप शांति और एकांत की तलाश में हैं तो वह यहां है।" सैफ अली खान ने इस बातचीत में यह भी कहा कि वे अपने परिवार खासकर बच्चों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान को अपनी इस प्रॉपर्टी पर ले जाने के लिए उत्सुक हैं।

दुनियाभर में सैफ अली खान की कई प्रॉपर्टीज

वैसे अगर देखा जाए तो दुनियाभर में सैफ अली खान की कई प्रॉपर्टीज हैं। मुंबई के बांद्रा के जिस अपार्टमेंट में रहते हैं, वह उनका ही है। इसके अलावा हरियाणा के पटौदी में उनका पटौदी पैलेस है। लंदन और गस्टाड में भी सैफ अली खान की प्रॉपर्टी है।

जनवरी में हुआ था सैफ अली खान पर चाकू से हमला

 इसी साल 16 जनवरी को सैफ अली खान के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में घुसकर एक घुसपैठिया ने उन पर चाकू से हमला किया था, जिसके बाद वे 5 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे थे। आरोपी की पहचान बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरिफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई, जो अभी जेल में बंद है। वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान की अगली फिल्म 'ज्वेल थीफ : द हाइस्ट बिगिंस' है, जो 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।