YRKKH के 2 Twist: अरमान से तलाक लेकर इस शख्स से शादी करेगी अभीरा
अभीरा, अरमान के प्रपोजल के बाद टूट जाती है और तलाक का फैसला लेती है। क्या ये रिश्ता यहीं खत्म हो जाएगा? क्या अभीरा और अंशुमन एक होंगे?
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान, गीतांजलि को शादी के लिए प्रपोज कर देता है। यह सब देखकर अभीरा बुरी तरह टूट जाती है।
अब शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा अपने घर वापस जाएगी और अरमान से तलाक लेने का फैसला करेगी। इसके बाद वो फूट-फूटकर रोने लगेगी और यहां तक कि वो अपने माथे का सिंदूर भी हटा देगी।
वहीं दूसरी तरफ अरमान अपनी और अभीरा की शादी को दूसरा मौका देने का सोचेगा। हालांकि, अभीरा उसे तलाक के पेपर्स भिजवा देगी, जिसे देखकर वो बेहोश हो जाएगा इसके बाद उसे मायरा उठाएगी। इस दौरान वो तलाक के पेपर्स पढ़ने की कोशिश करेगी, लेकिन अरमान ऐसा नहीं होने देगा।
इसके बाद अरमान को अभीरा पर गुस्सा आएगा वो कहेगा कि अगर अभीरा जानती थी कि वो इतने सालों से कहां है, तो वो उससे एक बार भी मिलने क्यों नहीं आई। फिर अरमान गुस्से में आकर अभीरा को छोड़ने का फैसला करेगा।
वहीं कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि अभीरा, अरमान से सारे रिश्ते तोड़ देगी। इसके बाद कावेरी और विद्या, अभीरा और अंशुमन को एक करने में लग जाएंगे। फिर अभीरा, अंशुमन से शादी करने का फैसला करेगी।