Anupama: राही की यह प्राइवेट वीडियो लीक करेगा प्रेम, शो में आएंगे ये 3 TWIST
अनुपमा मुंबई में, राही उदास। प्रेम ने राही को अनुपमा के हाथ का लड्डू खिलाया और वीडियो बनाकर अनुपमा को भेजा। अनुपमा भावुक। राही, ख्याति और माही के बीच डांस को लेकर तकरार।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अनुपमा ने ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा सब कुछ छोड़ मुंबई में रहने लगी है। वहीं प्रेम, अनुपमा के बारे में जान जाता है और उसकी हालत देखकर भावुक हो जाता है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि प्रेम, अनुपमा से मिलकर रही के पास वापस चाला जाएगा। फिर वो राही को अनुपमा के हाथ का लड्डू खिलाएगा और फिर चुपके से उसकी वीडियो बनाकर अनुपमा को भेजेगा।
ऐसे में अनुपमा काफी इमोशनल हो जाएगी। इसके बाद प्रेम राही से अनुपमा के बारे में बात करने की कोशिश करेगा। ऐसे में राही कहेगी कि उसे अनुपमा की बात नहीं करनी है।
इसके बाद राही डांस की प्रैक्टिस करने के लिए निकल जाएगी। वहीं राही को डांस करते देखकर ख्याति चिड़ जाएगी। इसके बाद ख्याति और माही मिलकर राही को जलील करेंगी।
वहीं यह सब देखकर पराग भड़क जाएगा। ऐसे में ख्याति आग बबूला हो जाएगी और फिर उन दोनों की लड़ाई हो जाएगी। इसके बाद शो में दिखाया जाएगा कि राही एक बार फिर अनुपमा की लाइफ में जाएगी। ऐसे में शो में खूब ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।