- Home
- Entertainment
- TV
- YRKKH: अरमान ने किया इसे प्रपोज, अभीरा से तलाक लेकर क्या वाकई में कर लेगा शादी?
YRKKH: अरमान ने किया इसे प्रपोज, अभीरा से तलाक लेकर क्या वाकई में कर लेगा शादी?
माउंट आबू में अरमान, गीतांजलि को प्रपोज कर देता है, जिसे देख अभीरा का दिल टूट जाता है। वो उदयपुर लौटकर तलाक के कागजों पर दस्तखत कर देती है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान का एक्सीडेंट हो जाता है। ऐसे में मायरा को काफी चोट लग जाती है। इस दौरान मायरा अरमान से गीतांजलि से शादी करने की जिद करती है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा, अरमान से मिलने मांउट आबू जाएगी। हालांकि, उसी दौरान अरमान, गीतांजलि को शादी करने के लिए प्रपोज करेगा। वहीं यह सब देखकर अभीरा बुरी तरह टूट जाएगी।
इसके बाद अभीरा वापस उदयपुर चली जाएगी। ऐसे में जब सभी उससे पूछेंगे कि वहां पर क्या हुआ, तो अभीरा पूरी बात बताएगी और फूट-फूटकर रोने लगेगी। यह सब सुनकर सभी लोग हैरान रह जाएंगे।
ऐसे में सभी लोग अरमान से इस बारे में बात करने के लिए कहेंगे। हालांकि, अभीरा ऐसा करने से मना कर देगी। इसके बाद वो तलाक के पेपर पर साइन कर देगी। उधर अरमान को अभीरा की याद आ रही होगी।
इस वजह से अभीरा, अरमान को फोन करके कहेगी कि अब इस रिश्ते को खत्म कर देना चाहिए। यह सब सुनकर अरमान परेशान हो जाएगा। फिर वो गीतांजलि के पास जा कर कहेगा कि वो सिर्फ मायरा की वजह से यह शादी कर रहा है। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में क्या ट्विस्ट आते हैं।