- Home
- Entertainment
- TV
- Anupama Spoiler: इस शख्स से छिपकर भागेगी अनु, प्रेम को पाने के लिए माही बनाएगी यह प्लान
Anupama Spoiler: इस शख्स से छिपकर भागेगी अनु, प्रेम को पाने के लिए माही बनाएगी यह प्लान
अनुपमा मुंबई में खाना बनाकर गुजारा कर रही है, तभी प्रेम वहां आ धमकता है। अनुपमा छिप जाती है, लेकिन प्रेम उसे देख लेता है और माफ़ी मांगता है। माही, प्रेम को मोहरा बनाकर राही से बदला लेने की कोशिश करती है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अनुपमा में ट्विस्ट कम नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा मुंबई में रह रही है। वहां पर वो पंडित मनोहर के घर में खाना बनाकर गुजारा कर रही है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा जहां खाना बनाती है। वहां पर प्रेम मेहमान बनकर पहुंच जाएगी। ऐसे में अनुपमा वहां से छिपकर भाग जाती है। हालांकि, तब भी प्रेम अनुपमा को देख लेगा।
ऐसे में प्रेम, अनुपमा को देखकर इमोशनल हो जाएगा और अनुपमा से माफी मांगने लगेगा। इसके बाद वो अनुपमा से राही से बात करने के लिए कहेगा। फिर प्रेम, अनुपमा और राही को मिलवाने के लिए मास्टर प्लान बनाएगा।
इस दौरान प्रेम, अनुपमा के पास राही का कंगन देखेगा। ऐसे में वो समझ जाएगा कि वो दोनों पहले ही मिल चुके हैं। इसके बाद अनुपमा उसे राही को कुछ भी न बताने का वादा करने को कहेगी।
दूसरी तरफ माही राही से बदला लेने के लिए प्रेम को मोहरा बनाएगी। इसके बाद माही, प्रेम के साथ बिजनेस ट्रिप पर जाएगी। हालांकि, यह सब राही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा।