- Home
- Entertainment
- TV
- YRKKH: रोहित-शिवानी के बाद क्या शो में हो जाएगी इस शख्स की मौत, आएंगे भयानक Twist
YRKKH: रोहित-शिवानी के बाद क्या शो में हो जाएगी इस शख्स की मौत, आएंगे भयानक Twist
रूही अरमान के करीब आ रही है, जिससे अभीरा को जलन हो रही है। कावेरी, अभीरा के फैसले पर भड़क जाती है और मनीष के घर जाने से मना कर देती है। दक्ष की जान अरमान बचाता है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रूही, अरमान-अभीरा के बीच आ रही है, जिसकी वजह से अभीरा को जलन हो रही है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि मनीष के घर में पार्टी होगी। ऐसे में अभीरा उससे कहेगी कि वो पूरे परिवार के साथ वहां जरूर आएगी। अभीरा की यह बातें सुनकर कावेरी भड़क जाएगी।
कावेरी कहेगी कि अभीरा परिवार का फैसला क्यों ले रही है। इसके बाद कावेरी वहां जाने से साफ मना कर देगी। कावेरी की यह बातें अभीरा को बुरी तरह चुभ जाएगी। वहीं मनीष भी कावेरी को हद पार न करने की सलाह देगा।
दूसरी तरफ दक्ष, अरमान की कार के नीचे आ जाएगा। इस दौरान अरमान सही समय पर उस देख लेगा और कार रोक देगा। ऐसे में दक्ष की जान बच जाएगी।
वहीं दक्ष का अरमान ध्यान रखेगा और उसे गोद ले लेगा। यह सब देखकर रूही को रोहित की याद आ जाएगी और वो इमोशनल हो जाएगी। फिर रूही, अरमान को अपना पति बनाने के सपने देखने लगेगी, जिसके बाद शो में खूब ड्रामा होगा।