YRKKH के 3 Twist: अबीर को अपना बनाने के लिए यह कदम उठाएगी चारू, आएगा तूफान
चारू और अबीर घर से भागने का प्लान बनाते हैं। क्या अबीर उन्हें रोक पाएगी? अरमान-अबीर के रिश्ते में आएगी दरार?
- FB
- TW
- Linkdin
)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि चारू और अबीर के अफेयर की खबरें सामने आ गई हैं। इस वजह से अरमान-अबीर की भी बहस हो रही है। क्योंकि, अभीरा चाहती है कि अबीर-कियारा से तलाक लेकर चारू से शादी कर ले।
वहीं अब शो में दिखाया जाएगा कि अबीर, चारू को फोन करेगा और वो रोने लगेगी, तो वो उसे चुप कराएगा और उसे घर से भागने के लिए कहेगा। अबीर कहेगा कि वो और चारू कहीं और जाकर अपनी गृहस्थी बसाएंगे और वहीं पर चारू अपनी वकालत करेगी और वो म्यूजिक क्लासेस देगा।
हालांकि, कुछ समय बाद चारू, अबीर की बात मान लेगी और अपना सामान पैक करने लगेगी। ऐसे में देखना खास होगा कि चारू के भागने के बाद शो में क्या ट्विस्ट आता है। वहीं अरमान-अभीरा इस पर कैसे रिएक्ट करेंगे।
वहीं आने वाले दिनों में शो में देखने को मिलेगा कि चारू के जाने के बाद अरमान और अभीरा के बीच दूरियां आ जाएंगी। वहीं दक्ष को चोट लग जाएगी। ऐसे में अरमान, अभीरा को इसका जिम्मेदार ठहराएगा।
इसके बाद अरमान यह बातें विद्या को बताएगा। ऐसे में विद्या, अरमान के मन में गलत ख्याल लाएगी। वो कहेगी कि क्या अभीरा आने बच्चे का ध्यान रख पाएगी। हालांकि, बाद में रूही, अरमान को समझाएगी कि वो गलत सोच रहा है।