YRKKH के 2 TWIST: इस शख्स की वजह से अरमान-अभीरा हो जाएंगे दूर
रूही की बेटी के जन्म के बाद अरमान का बढ़ता पजेसिवनेस अभीरा के साथ टकराव का कारण बनता है। पूकी की तबियत बिगड़ने पर अरमान, अभीरा पर इल्ज़ाम लगाता है, जिससे घर में तनाव बढ़ जाता है। क्या होगा इसका अंजाम?
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रूही ने एक बेटी को जन्म दिया है, जिसके लिए अरमान काफी पजेसिव हो गया है। यह सब देखकर अभीरा को गुस्सा आ जाएगा और दोनों की लड़ाई हो जाएगी।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान कहेगा कि अभीरा पूकी का अच्छे से ध्यान नहीं रख पा रही है। इसके बाद रूही पोद्दार हाउस वापस आ जाएगी और फिर वो पूकी को खूब प्यार करेगी।
हालांकि, रूही भी अरमान का यह रवैया देखकर परेशान हो जाएगी। इस दौरान पूकी को बुखार हो जाएगा, जिसकी वजह से सभी टेंशन में आ जाएंगे। इस दौरान डॉक्टर कहेगी कि छोटे बच्चों को बुखार आ ही जाता है।
वहीं जब पूकी की तबीयत खराब होने की बात अरमान को पता चलेगी, तो वो भागता-दौड़ता घर आएगा। इसके बाद वो अभीरा को खरी खोटी सुनाएगा। वो कहेगा कि अभीरा कभी अच्छी मां नहीं बन सकती है।
अरमान की इन बातों को सुनकर अभीरा बुरी तरह रोने लेगगी। वहीं कावेरी गुस्से में आकर अरमान को थप्पड़ मार देगी। वहीं कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में दादी सा और विद्या को संजय पोद्दार हाउस से बाहर निकाल देगा। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में और क्या-क्या ट्विस्ट आते हैं।