DDLJ का लंदन में म्यूजिकल ड्रामा, SRK ने क्रू को दिया ऐसा सरप्राइज गिफ्ट
शाहरुख खान ने लंदन में 'कम फॉल इन लव - द DDLJ म्यूजिकल' के कलाकारों को सरप्राइज विजिट से चौंकाया। म्यूजिकल शो 29 मई से 21 जून तक मैनचेस्टर ओपेरा हाउस में चलेगा।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
शाहरुख खान ने लंदन में कम फॉल इन लव - द डीडीएलजे म्यूजिकल ( Come Fall in Love - The DDLJ Musical in London) के कलाकारों को अपनी सरप्राइज विजिट से चौंका दिया। इस म्यूजिकल शो का प्रीमियर इस साल 29 मई से 21 जून तक यूके के मैनचेस्टर ओपेरा हाउस में होने वाला है।
म्यूजिकल ड्रामा को फिल्म की तर्ज पर एक्ट किया जाएगा। इसका डायरेक्शन भी आदित्य चोपड़ा ने किया है। इसमें जेना पंड्या सिमरन की भूमिका निभा रही हैं। दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में यह भूमिका काजोल ने निभाई थी। वहीं शाहरुख के राज का किरदार रोजर निभा रहे हैं। इसको लेकर 4 जून को एक प्रेस नाइट ऑर्गेनाइज की जाएगी।
किंग खान से मिलने के बारे में जेना पंड्या ने कहा, "शाहरुख खान से मिलना और उन्हें रिहर्सल रूम में लाना एक रिस्पेक्ट की बात थी। उन्होंने शो के लिए अपना टाइम और सपोर्ट दिया।
जेना पंड्या ने बताया कि इस ड्रामा में कुछ बेहद अहम सीन करने हैं, जो काजोल ने किए थे। इसके लिए वे एक्साइटेड हैं। मैं नेक्सट वीक मैनचेस्टर जाने और इस कहानी को मंच पर पेश करने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं।
वहीं शाहरुख के राज की भूमिका निभाने वाले एशले डे ने कहा, "जब वो हमारे रिहर्सल रूम में आए और पूरी कंपनी से मिले, तो यह एक ऐसा पल था जो हमसब पर असर कर गया । एक तरह से इसे शब्दों की ज़रूरत नहीं थी। उन्होंने हम सभी का इतने प्यार दिया। हमें एनकरेज किया।
शाहरुख खान ने यहां सिंपल व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम में दिखाई दिए। उन्होंने म्यूजिकल शो की दोनों कलाकारों जेना पंड्या और एश्ले डे के साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई। तस्वीर को म्यूजिकल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है।