Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट और टर्न्स खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में विलेन की एंट्री होने वाली है, जिससे अरमान-अभिरा की जिंदगी में तूफान आएगा। 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में काफी कुछ देखने को मिल रहा है और दर्शकों को भी ट्विस्ट देखने में मजा आ रहा है। अभी तक शो में दिखाया कि अरमान, अभिरा के घर पर है। अभिरा अपनी बेटी पूकी को लेकर परेशान और उसे हर जगह तलाश कर रही है। अरमान, अभिरा को लेकर परेशान हो जाता है और वो अभिरा को बेटी का सच्चाई बताने की कोशिश करता है। इसी बीच शो में हाई वॉल्टेड ड्रामा शुरू हो जाता है। ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि अरमान-अभिरा की जिंदगी में 2 विलेन की एंट्री होगी, जिससे उनकी लाइफ में एक बार फिर तूफान आ जाएगा।

अरमान को होगा पछतावा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। फैन्स जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि अभिरा और अरमान की जिंदगी में आगे क्या होने वाला है। हाल ही के एपिसोड में दिखाया कि अरमान को पछतावा और अहसास होता है कि उसने पूकी को अपनी मां से दूर करके गलती की है। शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि अभिरा को लेकर अरमान इमोशनल होगा और उसे सबकुछ बताने के लिए आगे बढ़ेगा। इसी बीच कावेरी आ जाएगी और वो अरमान को अभिरा से दूर करते हुए उसे ताना मारेगी। इतना ही नहीं कावेरी, अरमान से ये भी कहेगी कि उसे मायरा और गीतांजलि के साथ अपनी लाइफ पर ध्यान देना चाहिए। अभिरा भी अरमान से गीतांजलि से मिलने के लिए कहेगी।

गीतांजलि से इजाजत मांगेगा अरमान

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान, गीतांजलि से सपोर्ट करने को कहेगा। वो कहेगा कि लंबे समय के बाद वह अभिरा को पूकी के बारे में बताकर सबकुछ सही करना चाहता है। अरमान की बात सुनकर गीतांजलि का दिल टूट जाएगा लेकिन वो उसे सपोर्ट करेंगी। वो कहेगी कि उसने एक मां के साथ अन्याय किया है और उसे वही करना चाहिए जो सही है। और उसे किसी से डरने की जरूरत भी नहीं है।

क्या अभिरा को सच बता पाएगा अरमान

शो में दिखाया जाएगा कि एक बार फिर अरमान, अभिरा को सच बताने का फैसला करेगा। हालांकि, कावेरी उसे बीच में रोक देगी। वो अरमान और अभिरा का ध्यान भटकाएगी। वो उससे सवाल करेगी कि वो पिछले सात सालों से क्यों नहीं दिखा? कावेरी को डर लगेगा कि अगर अरमान, अभिरा को सच्चाई बता देगा, तो अभिरा लाइफ में आगे नहीं बढ़ पाएगी। वो अरमान और अभिरा को फिर से अलग करने की प्लानिंग करेगी। वह विद्या से कहेगी अरमान को घर से जाने के लिए कहे। गीतांजलि को तब अहसास होगा कि वो मायरा के बिना नहीं रह पाएगी। इसलिए जब अरमान, अभिरा से माफी मांगेगा और सच्चाई बताने की कोशिश करेगा तो वो उसे रोक देगी। गीतांजलि अब अरमान-अभिरा की लव स्टोरी में विलेन बनेगी।