TV पर धमाका मचाने को तैयार हैं ये 8 शोज, जानें कब होंगे रिलीज
कई नए टीवी शो जल्द ही शुरू होने वाले हैं, जिनमें 'इतनी सी खुशी', 'छोरियां चली गांव', 'मन पसंद की शादी' और कई अन्य शामिल हैं। कौन से शो दर्शकों का दिल जीतेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

इतनी सी खुशी
एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान टीवी शो इतनी सी खुशी से कमबैक करने जा रही हैं। यह शो इसी साल अगस्त से ऑनएयर होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। खास बात यह है कि इस शो में सुंबुल तौकीर खान के साथ रजत वर्मा लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं।
छोरियां चली गांव
'छोरियां चली गांव' एक ऐसा रियलिटी शो होने वाला है, जिसमें कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस शेहर से निकलकर गांव में जिंदगी बिताएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो में अनीता हसनंदानी से लेकर तेजस्वी प्रकाश जैसी पॉपुलर एक्ट्रेसेस हिस्सा लेंगी। हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है।
मन पसंद की शादी
टीवी शो 'मन पसंद की शादी' भी कलर्स पर ऑन एयर होने वाला है। हाल ही में इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर ऑन एयर किया गया है। ऐसे में इस शो की रिलीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पति पत्नी और पंगा
रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' कलर्स पर आने वाला है। इसमें टीवी के पॉपुलर कपल हिस्सा लेंगे। यह शो 2 अगस्त से रात 9.30 बजे सिर्फ कलर्स टीवी ऑन एयर होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो में अविका गौर और मिलिंद चांदवानी, हिना खान और रॉकी जायसवाल, स्वरा भास्कर और फहाद अहमद, रुबीना दिलैक और अभिनव कोहली, सुदेश लहरी और ममता लहरी, जैसे सेलेब्स नजर आएंगे।
ईशानी
'ईशानी' शो में मेघा चक्रवर्ती लीड रोल में नजर आएंगी। यह शो बंगाली सीरियल चिरोशोखा पर आधारित होगा। हालांकि, इसकी रिलीज डेट का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' 29 जुलाई से टीवी पर वापसी करना वाला है। इस शो में स्मृति ईरानी जैसे सेलेब्स लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
धाकड़ बीरा
'धाकड़ बीरा' से पंखुड़ी अवस्थी टीवी की दुनिया में कमबैक करने वाली हैं। इस शो का प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया है, लेकिन इसकी रिलीज डेट का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
गंगा माई की बेटियां
'गंगा माई की बेटियां' जीटीवी पर दस्तक देने वाला है। खास बात यह है कि इस शो को रवि दुबे और सरगुन मेहता प्रोड्यूस कर रहे हैं।