सार

TV Show CID: टीवी के मोस्ट पॉपुलर क्राइम शो सीआईडी का जो एपिसोड रविवार को प्रसारित किया जाएगा, उसमें कुछ ऐसा होगा, जिसे देखकर यकीन नहीं होगा। शो का प्रोमो वायरल हो रहा है।

 

TV Show CID Latest Update: टीवी के कई ऐसे सीरियल हैं, जिन्हें घर-घर में खूब पॉपुलरिटी मिली। सास-बहू के सीरियलों के अलावा एक शो ऐसा भी है,जो आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करता है। ये सीरियल है क्राइम शो सीआईडी। 20 साल तक लोगों का मनोरंजन करने के बाद इस शो को अचानक बंद कर दिया गया था। हालांकि, दर्शकों की भारी डिमांड के बाद इसे दोबारा दिसंबर 2024 में शुरू किया गया। सीआईडी के दूसरे सीजन को भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। शो का दूसरा सीजन अब नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल रहा है। इसी बीच शो को लेकर एक धांसू अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि आज यानी रविवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड में ऐसा कुछ देखने को मिलेगा, जो सीआईडी में पहले कभी भी देखने को नहीं मिला।

क्या होने वाले वाला है CID में

CID का दूसरा सीजन सभी को काफी एंटरटेन कर रहा है। शो के मेकर्स दर्शकों के लिए कई ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं। पहले एसीपी प्रद्युमन की मौत की कहानी दिखाई गई। फिर एक्टर पार्थ समथान की नए एसीपी के रूप में एंट्री करवाई, जिनके किरदार का नाम आयुष्मान है। अब मेकर्स एक और धमाका करने के मूड में है। दरअसल, आज रात यानी रविवार को प्रसारित होने वाला सीआईडी का एपिसोड एक साइलेंट मिस्ट्री एपिसोड होगा। इसका मतलब है कि रविवार को आने वाले शो में दया-अभिजीत बिना कुछ बोले ही मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि शो काफी धमाकेदार होने वाला है।

View post on Instagram
 

 

CID के न्यू एपिसोड का प्रोमो वायरल

आपको बता दें कि साइलेंट मिस्ट्री एपिसोड में सीआईडी की टीम बिना बोले केस सुलझाते नजर आएगी। एक प्रोमो वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दया, अभिजीत और पंकज बिना बोले तहकीकात करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो देखकर ऐसा लग रहा है कि ये एपिसोड काफी रोमांचक होने वाला है। शो के प्रोमो वीडियो पर लोग लगातार कमेंट्स भी कर रहे हैं। प्रोमो में दया कहते हैं- इतने सालों में हमने एक से बढ़कर एक केस सॉल्व किए हैं। लेकिन इस केस ने हमें कुछ ज्यादा ही हैरान किया है, क्योंकि इसमें बोलना मना है। फिर अभिजीत कहते हैं- बिना बात किए हम इस केस को सुलझाएंगे। इस पर पंकज पूछता है- कैसे सर? इस पर दया उसे चुप रहने को कहते हैं, साथ ही उससे ये भी बोलते हैं- कहा ना बोलना मना है। सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शो का प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो शेयर कर लिखा- क्या आप इंडिया के पहले साइलेंट मिस्ट्री एपिसोड के लिए तैयार है? देखिए #CID रविवार रात 10 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर। @adityasrivastavaofficial21 @thedayashetty.

सबसे लंबा चलने वाला शो है CID

सीआईडी भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाली टेलीविजन शोज में से एक है। इस शो का पहला प्रीमियर 21 जनवरी 1998 को हुआ और इसका 500वां एपिसोड 18 जनवरी 2008 को पूरा हुआ था। 1000वां एपिसोड 13 सितंबर 2013 को, 1500वां एपिसोड 4 मार्च 2018 को और आखिरी एपिसोड 27 अक्टूबर 2018 को प्रसारित हुआ था। शो के दूसरे सीजन का प्रीमियर 21 दिसंबर 2024 को हुआ। 22 फरवरी 2025 से नेटफ्लिक्स पर इसकी स्ट्रीमिंग शुरू की गई। नए सीजन के अभी तक 37 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। शो में एसीपी प्रद्युम्न के रूप में शिवाजी साटम, सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत के रूप में आदित्य श्रीवास्तव, सीनियर इंस्पेक्टर दया के रूप में दयानंद शेट्टी और डॉ. सालुंखे के रूप में नरेंद्र गुप्ता नजर आ रहे हैं।