Akshay Kumar ने रवीना-करीना नहीं इस हीरोइन संग दी सबसे ज्यादा HIT मूवी
Akshay Kumar Actresses: फिल्म केसरी 2 को लेकर चर्चा में हैं अक्षय कुमार। केसरी 2 की कमाई में अब गिरावट देखी जा रही है। इसी आपको अक्षय की उन हीरोइनों के बारे में बता रहे हैं, जिनके साथ उन्होंने सबसे ज्यादा हिट दी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

अक्षय कुमार की स्क्रीन पर कई हीरोइन के साथ जोड़ी बनी। लिस्ट में रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर आदि हैं। लेकिन एक हीरोइन है,जिनके साथ उन्होंने सबसे ज्यादा हिट दी।
अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा ने 5 फिल्मों में साथ काम किया, इनमें से राउडी राठौर, हॉलिडे, मिशन मंगल हिट रहीं। हालांकि, जोकर और वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा फ्लॉप साबित हुईं।
रवीना टंडन के साथ अक्षय कुमार ने 5 फिल्में कीं, जिनमें मोहरा और खिलाड़ियों का खिलाड़ी तो हिट रहीं, लेकिन बारूद, कीमत और पुलिस फोर्स जैसी फिल्में फ्लॉप रहीं।
अक्षय कुमार और करीना कपूर ने 7 फिल्मों में काम किया। इनमें एतराज और गुड न्यूज हिट रही और अजनबी-कमबख्त इश्क एवरेज रही। जबकि दोनों की साथ वाली फिल्म टशन, बेवफा, दोस्ती फ्लॉप रही।
अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिज ने 3 फिल्मों में साथ काम किया, इनमें हाउसफुल 2 और हाउसफुल 3 हिट रहीं जबकि ब्रदर्स फ्लॉप रही।
शिल्पा शेट्टी के साथ अक्षय कुमार ने 4 फिल्में कीं, इनमें मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, धड़कन, जानवर हिट वहीं, इंसाफ फ्लॉप रही।
प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार ने 4 फिल्मों में साथ का किया। इनमें से अंदाज, मुझसे शादी करोगी और एतराज हिट रहीं। वहीं, वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम ठीक-ठाक रही।
अक्षय कुमार ने कैटरीना कैफ के साथ सबसे ज्यादा हिट दी। दोनों ने 7 फिल्मों में काम किया, इनमें नमस्ते लंदन, सिंह इज किंग, वेलकम और सूर्यवंशी, दे दना दन हिट रहीं। वही, हमको दीवाना कर गए और तीस मार खां फ्लॉप रहीं।