तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उनका लुक काफी बदल गया है। माँ बनने के बाद दिशा अब कम ही नजर आती हैं।
टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस समय टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर आ गया है। हालांकि, इसके बाद भी फैंस शो में दयाबेन को काफी मिस करते हैं। दरअसल दयाबेन की भूमिका निभाने वाली दिशा वकानी ने साल 2017 में मैटरनिटी लीव ली थी और फिर उसके बाद कभी शो में वापसी ही नहीं की। उनके यूं चले जाने से ऐसे में दर्शक काफी उदास हो गए। वहीं कई बार को ऐसी खबरें भी आईं कि शो में वापसी करने वाली हैं, लेकिन ऐसा न हुआ।
देखें दिशा वकानी का बदला हुआ लुक
वहीं अब सोशल मीडिया पर दिशा की एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दिशा काफी बदले हुए लुक में नजर आ रही हैं। इस फोटो में दिशा नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं। वहीं उनके चेहरे पर झुर्रियां भी साफ दिखाई दे रही हैं। ऐसे में दिशा का यह लुक देखकर फैंस हैरान रह गए हैं। वहीं खास बात यह है कि इस फोटो में दिशा की बेटी भी दिखाई दे रही है। यह पहली बार है जब दिशा अपने बच्चे के साथ दिखाई दी हैं। आपको बता दें दिशा अब दो बच्चों की मां और पूरी तरह से हाउस वाइफ बन गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा जाता है कि वो अब पब्लिक एरिया में भी बहुत कम निकलती हैं।
मेकर्स ने कई बार की दिशा की रिप्लेसमेंट लाने की कोशिश
आपको बता दें कि दिशा वकानी ने सितंबर 2017 में शो से मैटरनिटी लीव ली थी और तब से वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापस नहीं लौटी हैं। बता दें कि 8 साल पहले उन्हें शो में आखिरी बार देखा गया था। तब से लेकर अबतक निर्माताओं ने अभी तक उनकी जगह कोई नया कलाकार नहीं लिया है। मेकर्स लगातार दिशा को वापस लाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए। वैसे आपको बता दें कि शो पिछले कुछ सालों से अपने विवादों की वजह की सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच कई कलाकार शो को छोड़कर भी गए। वहीं, कईयों ने मेकर्स पर प्रताड़ित करने, वक्त पर सैलरी ना देने, गलत व्यवहार करने तक के आरोप लगाए। जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, पलक सिधवानी और अन्य ने शो के निर्माता असित मोदी और उनकी टीम के खिलाफ गंभीर आरोप भी लगाए थे।