अनुपमा मुंबई में डांस सिखाते हुए पंडित मनोहर की मदद करेगी और उनके बेटे के षड्यंत्र का पर्दाफाश करेगी। माही और ख्याति, राही से बदला लेंगी, जिससे डांस एकेडमी में तनाव बढ़ेगा।
Anupama Spoiler: अनुपमा में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा में सबसे दूर मुंबई में रहकर अपनी जिंदगी गुजार रही है। वो पंडित मनोहर के घर काम छोड़ने के बाद अपने मोहल्ले के लोगों को डांस सिखा रही है। वहीं अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा से मिलने के लिए पंडित मनोहर उसके घर जाएंगे। इस दौरान अनपुमा डांस की प्रैक्टिस कर रही होगी। ऐसे में उसका डांस देखकर सभी शॉक रह जाएंगे। इसके बाद पंडित मनोहर, अनुपमा को अपनी एकेडमी ज्वाइन करने के लिए कहेगा। यह सब सुनकर वो खुश रह जाएगी।
अनुपमा ऐसे बचाएगी पंडित मनोहर की जान
फिर अनुपमा, पंडित मनोहर को डांस न छोड़ने के लिए मनाएगी। ऐसे में पंडित भी मान जाएगा। इसके बाद अनुपमा को पता चलेगा कि पंडित मनोहर का बेटा फिर से उसे परेशान करनने के लिए उसके घर गया है। ऐसे में अनुपमा पुलिस को लेकर उसके घर जाएगी। इस दौरान पंडित मनोहर का बेटा उनसे जबरदस्ती प्रॉपर्टी के पेपर्स पर साइन करवाने की कोशिश कर रहा होगा। ऐसे में अनुपमा वहां पर पहुंच कर पंडित मनोहर के बेटे की पोल पट्टी खोल देगी। इस दौरान अनुपमा सबको बताएगी कि पिछली बार पंडित मनोहर के बेटे ने उसे फंसा दिया था। यह सब देखकर सभी लोग शॉक हो जाएंगे। वहीं पुलिस पंडित मनोहर के बेटे को गिरफ्तार कर देगी।
माही-ख्याति, राही से लेंगी ऐसे बदला
वहीं दूसरी तरफ राही और माही का आमना सामना होगा, क्योंकि दोनों एक दूसरे को डांस चैलेंज देंगे। ऐसे में सबको पता चल जाएगा कि राही और माही एक दूसरे से नफरत करती हैं। हालांकि, इस दौरान कोई भी किसी को हरा नहीं पाएगा। इसके बाद राही को पता चलेगा कि उसकी एकेडमी में कोई आ नहीं रहा है। ऐसे में राही काफी परेशान हो जाएगी और प्रेम को सब कुछ बताएगी। इसके बाद वो इसकी जड़ तक जाने का फैसला करेगा। इस दौरान प्रेम को पता चलेगा कि माही और ख्याति मिलकर राही से बदला लेने के लिए उसकी डांस एकेडमी बंद कराने का प्लान बना रही हैं। इसके बाद प्रेम बच्चों को वापस लाने में राही की मदद करेगा। इसके बाद वो बच्चे प्रेम पर डोरे डालने लगेंगे। ऐसे में राही को जलन होगी और फिर वो सबको चिल्ला-चिल्ला कर बताएगी कि प्रेम उसका पति है।