सार
कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो जल्द ही अपने तीसरे सीजन के साथ ऑनएयर होने वाला है। हाल ही में शो के मेकर्स ने इसके तीसरे सीजन का प्रोमो शेयर किया और बताया कि यह कब दस्तक देने वाला है।
प्रोमो वीडियो में क्या है खास?
इसके प्रोमो की शुरुआत में अर्चना पूरन सिंह के पास कपिल शर्मा फोन करते हैं और कहते हैं कि कहां हो बेब्स। यह सुनकर अर्चना कहती हैं कि मैं तो अपने बैंक आई हूं। ये सुनकर कपिल मजाक में कहते हैं कि अरे लोन-वोन लेने की जरूरत नहीं है, अपना सीजन 3 आ रहा है! ये सुनकर अर्चना खुशी से कहती हैं कि लवली! इसके बाद कपिल, कीकू शारदा को फोन करके कहते हैं कि शो में कुछ नॉनसेंस टाइप कर सकते हो?" इस पर कीकू जवाब देते हैं कि अरे नहीं भाई! कॉमेडी में कुछ उल्टा-सीधा कर दो तो भागना पड़ता है और आपको तो पता है, मैं भाग नहीं सकता! इसके बाद कपिल, कृष्णा और सुनील ग्रोवर को फोन करते हैं और सभी से हंसी मजाक करते हैं।
नेटफ्लिक्स ने इस प्रोमो वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'हंसी होगी आउट ऑफ कंट्रोल, क्योंकि कपिल और उनकी गैंग एक बार फिर लौट रहे हैं! अब हर फनीवार बनेगा और भी मजेदार, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए सीजन के साथ। यह शो 21 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा यानी हंसी की नई डोज मिलने वाली है 21 जून से, जब शुरू होगा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 3।' इस खबर को सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और शो के टेलिकास्ट होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैें।